5 लुटरे, 18 महीने की प्लानिंग और फिर हो गई दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड लूट; सैंडविच ने खोल दिया मास्टरमाइंड का राज

World Biggest Diamond Robbery: दुनिया के सबसे बड़े हीरा व्यापार केंद्र के रूप में जाना जाने वाला बेल्जियम का एंटवर्प डायमंड सेंटर में यह लूट 2003 में हुई थी। तब इन हीरों की कीमत लगभग 8 अरब रुपये थे। इस चोरी के बाद व्यापारी के साथ-साथ पुलिस भी हैरान रह गई थी। जिसकी कभी कल्पना ही नहीं की गई थी, उसे पांच लोगों ने मिलकर लूट लिया था।

बेल्जियम में हुई दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड लूट (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

World Biggest Diamond Robbery: दुनिया में एक से एक चोरी हुई है, लेकिन बेल्जियम में हीरों की चोरी की एक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। जहां से चोरी करना लगभग नामुमकिन था, वहां से 5 चोरों ने दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड लूट को अंजाम दे दिया। इन पांचों में से चार आजतक पकड़े नहीं जा सके हैं, हालांकि मास्टरमाइंड जरूर पकड़ा गया लेकिन पूरे हीरे कभी नहीं मिल पाए।

संबंधित खबरें

कहां हुई लूट

दुनिया के सबसे बड़े हीरा व्यापार केंद्र के रूप में जाना जाने वाला बेल्जियम का एंटवर्प डायमंड सेंटर में यह लूट 2003 में हुई थी। तब इन हीरों की कीमत लगभग 8 अरब रुपये थे। इस चोरी के बाद व्यापारी के साथ-साथ पुलिस भी हैरान रह गई थी। जिसकी कभी कल्पना ही नहीं की गई थी, उसे पांच लोगों ने मिलकर लूट लिया था।

संबंधित खबरें

अभेद्य था सेंटर

बेल्जियम में स्थित एंटवर्प डायमंड सेंटर अपने कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है। पूरे परिसर में रणनीतिक रूप से तैनात सशस्त्र कमांडो और अत्याधुनिक सीसीटीवी निगरानी के साथ, इस व्यापार केंद्र का हर कोना हमेशा निगरानी में रहता था। बेशकीमती हीरों को रखने वाली तिजोरियां तहखाने में थीं। जो ड्रिल-प्रतिरोधी स्टील से बनी थी। एक खास चाबी के अलावा इसे और किसी तरह से नहीं खोला जा सकता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed