होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Fake Voter ID: वोटर आईडी जालसाजी मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक CPU और अन्य उपकरण बरामद

Delhi Fake Voter ID Case: गहन जांच के बाद, टीम ने आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर छः आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमे रजत श्रीवास्तव दोनों FIR में दोषी है, शाहीन बाग पुलिस स्टेशन की बड़ी कार्रवाई है।

ARRESTARRESTARREST

प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Fake Voter ID Case: 25 दिसंबर को ओखला विधानसभा के , निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO), विनोद कुमार ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चार व्यक्तियों ने जाली दस्तावेजों के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड बनवाने/पता बदलवाने के लिए आवेदन किया है। इस पर दिल्ली पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 26 दिसंबर को BNS की धारा 336/340 के तहत दर्ज की थी।

दिल्ली पुलिस को 29 दिसंबर को एक और शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें चार और व्यक्तियों द्वारा जाली दस्तावेजों के आधार पर नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने का आरोप लगाया गया। इस पर 29 दिसंबर को पुलिस ने धारा 336/340 BNS (468/471 IPC) के तहत मामला दर्ज किया।

End Of Feed