बिहार में रेप की सजा- सिर्फ पांच बार उठक बैठक...! 6 साल की बच्ची को फुसलाकर बनाया था हवस का शिकार
इस मामले की शिकायत पुलिस के पास नहीं की गई है, जिससे अधिकारी भी इस मामले को लेकर अनभिज्ञ हैं। हालांकि इलाके में यह केस चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग रेप के लिए इतनी छोटी सी सजा पर हैरानी व्यक्त कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस मामले में लेन-देन का भी खेल हुआ है।
नवादा में छह साल की बच्ची के साथ रेप (फोटो- Pixabay)
बिहार के नवादा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेप के आरोपी को सिर्फ पांच बार उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया गया है। घटना को लेकर इलाके में रोष है, लेकिन दावा है कि पीड़ित परिवार ने भी इस मामले में समझौता कर लिया है।
क्या है मामला
मामला नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक छह साल की बच्ची को आरोपी ने पहले बहला-फुसलाया और फिर अपने साथ मुर्गी फार्म पर ले गया। जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया और फिर बच्ची को छोड़ दिया। बच्ची जब घर पहुंची तो उसने मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। बच्ची के पिता घर पर नहीं रहते हैं, इसलिए चाचा ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही।
पंचायत ने कर दिया खेल
जैसे ही आरोपी को पुलिस में शिकायत की तैयारी की बात पता चली, उसने अपने रसूख वाले रिश्तेदार जोकि इलाके के पूर्व मुखिया हैं, उनसे संपर्क किया और मामला पुलिस के पास जाने के बजाय पंचायत के पास चला गया।
मामले को कर दिया रफा-दफा
रेप की घटना को लेकर पहले पंचायत बुलाई गई, जहां पीड़ित परिवार और आरोपी दोनों को बुलाया गया। मामले की बकायदा सुनवाई हुई और आरोपी को दंड के रूप में उठक-बैठक की सजा सुनाई गई। जिसे आरोपी ने पंचायत के सामने ही पूरा कर दिया और वो रेप के आरोप से बरी होकर शान से चला गया।
समझौते का आरोप
इस मामले को लेकर एक और दावा किया जा रहा है कि रेप के इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपी के साथ समझौता कर लिया। पैसे का लेन-देन भी हुआ है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस के पास भी यह मामला नहीं गया, जिसके कारण उसे भी इस मामले की जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited