Delhi Cash Van Loot: दिल्ली में दिनदहाड़े ATM कैश वैन से लूटे लाखों, गार्ड की गोली मारकर हत्या

ICICI Bank ATM Loot in Delhi: दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े ATM कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर 8 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है।

Cash Van Loot In Delhi

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. दिल्ली में दिनदहाड़े ATM कैश वैन से 8 लाख की लूट
  2. ATM कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या
  3. कैश वैन जगतपुर फ्लाईओवर के पास ATM में कैश डिपाजिट करने आई थी

Cash Van Loot In Delhi: राजधानी दिल्ली में उस वक्त सुरक्षा दावों की पोल खुल गई जब मंगलवार को दिनदहाड़े ATM कैश वैन से आठ लाख रूपये लूटने का मामला सामने आया है, इस घटना से हड़कंप मच गया है, घटना के दौरान गार्ड की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई, पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

कैश वैन जगतपुर फ्लाईओवर के पास ICICI Bank के ATM में कैश डिपाजिट करने के लिए पहुचीं तभी बदमाशों ने मौका देखकर कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी और कैश लूटकर फरार हो गए हादसे में गार्ड की मौत हो गई है।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वजीराबाद में बदमाश एक कैश वैन गार्ड की हत्या कर वैन से पैसे लूटकर भाग गए पुलिस ने कहा कि लूटी गई रकम करीब आठ लाख रुपये है, गोली लगने के बाद कैश वैन के गार्ड को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया अस्पताल में डॉक्टरों ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया, घटना में मारे गए गार्ड की पहचान 55 वर्षीय जय सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे कैश वैन लूटने के साथ फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी वैन शाम को जगतपुर फ्लाईओवर के पास एटीएम में कैश जमा करने के लिए पहुंची थी तभी तब बदमाशों ने पीछे से आकर कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग कर दी और कैश लूटकर फरार हो गए, फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और संदिग्धों की धड़ पकड़ में लगी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited