पोर्न देखकर 14 साल के लड़के ने किया 8 साल की बच्ची के साथ रेप
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि सात दिसंबर की शाम आठ साल की बच्ची के लापता होने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। जिसके बाद उसकी लाश झाड़ियों में मिली थी।
आठ साल की बच्ची के साथ 14 साल के लड़के ने किया रेप (फोटो- Pixabay)
छत्तीसगढ़ में रेप का एक विभत्स मामला सामने आया है। जहां पोर्न देखने के बाद एक लड़के ने आठ साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही रेप के बाद आरोपी ने बच्ची को मारकर फेंक भी दिया।
गंदा वीडियो देखने का था आदी
पुलिस के अनुसार जिस 14 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया है, वो पोर्न देखने का आदी था। हर रात गंदा वीडियो देखता था। उसकी संगति भी खराब थी, उसके कुछ दोस्त नशेड़ी भी हैं। गंदा वीडियो देख-देखकर उसकी मानसिकता खराब हो गई थी।
मारने के बाद किया रेप
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़िता एक ही मोहल्ले में रहते थे, दोनों साथ में खेलते भी थे। यही कारण रहा कि बच्ची उसके साथ चली गई। बेर खिलाने के बहाने वो बच्ची को ले गया था। जहां एक सुनसान जगह पर उसने बच्ची के साथ रेप की कोशिश की थी। इसके बाद जब बच्ची चिल्लाने लगी तो उसने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, उसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया।
पहले अपहरण का था शक
लड़की की लाश पुलिस को सात दिन बाद मिली। पुलिस के पास सात दिसंबर को शिकायत पहुंची थी। शुरूआत में पुलिस को परिजनों पर ही शक था। मां को भी लगता था कि किसी ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है, लेकिन जब फिरौती की बात सामने नहीं आई तो जांच में तेजी लाई गई। जिसके बाद बच्ची की लाश एक झाड़ियों के पास मिली। लाश के सड़ने की वजह से जब बदबू फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी से खुला राज
लाश मिलने के बाद पुलिस को रेप की बात पता चली, जिसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। आखिरी बार बच्ची आरोपी के साथ दिखी, जिसके बाद नाबालिग को बुलाकर पूछताछ की गई। पहले तो आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की, फिर जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने सारी सच्चाई बता दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited