Father Kidnap Son: गुजरात के सूरत शहर में कर्ज़ में डूबे पिता ने अपने ही बेटे को कराया किडनैप !

father kidnap son in surat gujarat: पुलिस ने इस घटना की जांच में आसपास के तमाम सीसीटीवी खंगाले और एक जगह सीसीटीवी में बच्चों की तस्वीर नजर आई पुलिस ने बच्चे के पिता को बुलाकर लड़के की पहचान करवाई पिता ने बच्चे की पहचान की पुष्टि की

Father Kidnap Son in Surat Gujarat

पुलिस ने इस घटना की जांच में आसपास के तमाम सीसीटीवी खंगाले

मुख्य बातें
  1. सूरत की जिग्नेश नगर सोसायटी में बीती 6 जुलाई को एक बच्चा गुम हो गया
  2. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट डिंडोली पुलिस थाने में 7 जुलाई को बच्चे के पिता ने दर्ज कराई
  3. जिसमे 5 साल के बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज किया गया पुलिस मामले की जांच में जुट गई
father kidnap son in surat: गुजरात के सूरत शहर के डिंडोली पुलिस थाने के इलाके में जिग्नेश नगर सोसायटी में बीती 6 जुलाई को एक बच्चा गुम हो गया जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट डिंडोली पुलिस थाने में 7 जुलाई को बच्चे के पिता ताराचंद उत्तम पाटिल ने दर्ज कराई जिसमे 5 साल के बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज किया गया डिंडोली पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
क्योंकि मामला बच्चों के अपहरण का था लिहाजा डिंडोली पुलिस थाने की टीम की मदद के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी जुट गई बच्चे के गुम होने के तीन दिन बाद डिंडोली पुलिस और सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने इस बच्चे को महाराष्ट्र से सूरत की तरफ आ रही ट्रेन से बरामद किया इस केस रोमांचक मोड़ तब आया जब पुलिस ने बच्चों को अपहरण करने के मामले में बच्चे के पिता उसकी बुआ और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया।
इस केस में ताराचंद पाटिल ने जो शिकायत दर्ज कराई थी उसमें बताया गया था कि 6 जुलाई की रात 9:30 बजे उसका बेटा घर के बाहर खेलने गया था और उसके बाद वह घर नहीं लौटा पुलिस ने बच्चों को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया मीडिया और माध्यमों का सहारा लिया बच्चे का कोई अता-पता नहीं चला।

पुलिसिया अंदाज में जब पूंछतांछ शुरू हुई तो बच्चे के पिता ने सच उगल दिया

पुलिस ने तमाम सीसीटीवी खंगाले और इस बात की पुष्टि की बच्चे का पिता ही बच्चे को लेकर जा रहा है पुलिसिया अंदाज में जब पूंछतांछ शुरू हुई तो बच्चे के पिता ने सच उगल दिया जिसमें बच्चे के पिता ने अपने बेटे को अपनी बहन के यहाँ छोड़ दिया था पुलिस की पूछतांछ में पता चला है कि आरोपी पिता का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था और उसके ऊपर सात आठ लाख का कर्ज था और पत्नी बार बार नया मकान खरीदने के लिए दबाब बना रही थी तब बच्चे के पिता ने षडयंत्र रचा और अपने ससुर से पैसे ऐंठने के लिए षड्यंत्र रचा और बेटे को अपनी बहन को सौंपा।

फिरौती की बात कर अपने ससुर से रकम ऐंठने वाला था

उसके बाद फिरौती की बात कर अपने ससुर से रकम ऐंठने वाला था कि पुलिस बच्चे को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण से पर्दा उठा दिया और आरोपी को षड्यंत्र करने के मामले में पिता ,बुआ और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited