Killer Father:कलियुगी बाप! नाबालिग बेटी की 'हत्या' कर, रचा 'आत्महत्या' का नाटक, लेकिन 'मोबाइल' झूठ नहीं बोला

father murdered minor daughter: नाबालिग बेटी की फांसी लगाकर पिता ने की हत्या, वारदात के बाद रची आत्महत्या की कहानी दूसरी पत्नी को फंसाने के लिए साजिश रची ये मामला नागपुर से सामने आया है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
आरोपी गूड्डू की पहली पत्नी से उसे 16 साल की माही और 12 साल की खुशी नाम की बेटियां हैं
पत्नी की मौत के बाद साल 2018 में गुड्डू के संबंध कौशल्या पिपरडे नामक महिला से जुड़ गए
इस घटना को लेकर शुरुआत से ही संदेह जताया जा रहा था वहीं अब हत्यारा पिता ही निकला है

महाराष्ट्र के नागपुर के कलमना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी और ससुराल वालों को फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की बलि चढ़ा दी, आत्महत्या करने का नाटक रचाया और ससुराल वालों को फंसाने में कामयाब भी हो गया लेकिन उसके मोबाइल फोन में मिली कुछ तस्वीरें पुलिस के हाथ लग गईं जिससे हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ।

हालांकि मामले का पूरा खुलासा होने तक पुलिस ने इस पूरे मामले गोपनीय रखा था, इस मामले में पुलिस ने आरोपी कलमना निवासी गुड्डू छोटूलाल रजक को गिरफ्तार कर लिया है. छोटू की पहली पत्नी आरती ने कलह के चलते वर्ष 2016 में जहर पी कर आत्महत्या कर ली थी, पहली पत्नी से उसे 16 साल की माही और 12 साल की खुशी नाम की बेटियां हैं।

गुड्डू ने दूसरी पत्नी और उसके परिवार को फंसाने का प्लान बनायापत्नी की मौत के बाद वर्ष 2018 में गुड्डू के संबंध कौशल्या पिपरडे नामक महिला से जुड़ गए, दोनों पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशन में रहने लगे लेकिन उसके सनकी स्वभाव के चलते कौशल्या भी कुछ समय पहले ही घर छोड़कर चली गई। कौशल्या को अपने पिता, भाई और भाभी से मदद मिलती थी। गुड्डू ने कौशल्या और उसके परिवार को फंसाने का प्लान बनाया।

End Of Feed