Delhi Murder & Suicide: दिल्ली में एक शख्स ने पहले पत्नी और बेटी की हत्या की, फिर खुद लगा ली फांसी

दिल्ली में हत्या और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और इसके बाद अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

Delhi Murder & Suicide

प्रतीकात्मक

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • एक शख्स ने अपनी पत्नी और इसके बाद अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया
  • इन सभी के शव के बारे में इनके बेटे के जरिए पता चला जो काम के बाद अपने घर लौटा
  • शख्स अजय पंखे से लटकता हुआ मिला उसका शव लहूलुहान अवस्था में दिखा

दिल्ली के निहाल विहार इलाके से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां 42 वर्षीय एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और इसके बाद अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। फिर उस शख्स ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इन सभी के शव के बारे में इनके बेटे के जरिए पता चला, जो काम के बाद अपने घर लौटा था।

ये भी पढ़ें-मेरे पति को मार दो और 50 हजार ले लो- पत्नी ने खुलेआम दे डाली सुपारी, फिर हो गया कांड!

मृतक की पहचान अजय, टीना और वर्षा के रूप में हुई। यह सभी निहाल विहार के गली नंबर 5 में रहते थे। इस जानकारी को साझा करते हुए पुलिस ने कहा कि शुक्रवार सुबह 9: 30 बजे पीसीआर को कॉल के जरिए इस घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को अजय पंखे से लटकता हुआ मिला। उसका शव लहूलुहान अवस्था में दिखा। टीना और वर्षा का शव बेड पर पड़ा हुआ था। दोनों का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि हमलावर ने उन्हें किसी धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा है। वहीं, उनका रूम भी अंदर से बंद पड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें-बरेली का हत्यारा भाई! सगी बहन की हत्या कर घर में ही शव किया दफन ऊपर से करा दिया फर्श

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिरम ने कहा, 'फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। मामले की जांच जारी है। मृतक अजय हलवाई का काम करता था, जिसका 22 वर्षीय बेटा कुशल है, जो कि इलेक्ट्रिशियन है। कुशल काम से वापस लौटा तो उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों के शव लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए देखे।'

डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अजय ने ही अपनी पत्नी और बेटी की हत्या किसी धारदार हथियार से की। इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। डीसीपी ने कहा, 'इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited