Scam in Train: ट्रेन में आपके साथ तो नहीं हुई कभी ऐसी ठगी, देख लें ये घटना-Video

Scam in Train News: ट्रेन में सफर तो हम सभी करते हैं और अक्सर डिब्बे में सामान बेचने वाले भी टकराते हैं पर कई बार धोखाधड़ी के केस भी सामने आते हैं।

ट्रेन में धोखाधड़ी के केस भी सामने आते हैं

ट्रेन या फिर बस में यात्रा करते हुए अकसर सामान बेचते हुए कई लोगों से आपका पाला पड़ता रहता है कई दफा सामान सस्ता होने के चलते आप इसे खरीद भी लेते हैं पर अक्सर आपके साथ धोखा हो जाता है ऐसा ही एक मामला रेल के एक डिब्बे से सामने आया है जहां ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री के साथ भी ऐसा ही हुआ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में फर्जी पावर बैंक बेच रहा था जी हां ये ठगी का नया तरीका सामने आया है पर उसकी सारी होशियारी धरी की धरी रह गई जब एक यात्री ने उसके इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया और फिर जो सामने आया वो चौंकाने वाला थाऔर अंदर का नजारा देख सब हैरान रह गए।
दरअसल यात्री ने पावर बैंक को खोल दिया, जिसमें एक छोटी से बैटरी लगी थी और मिट्टी भरी हुई थी, जिससे कि उसका वजन बढ़ जाए और
End Of Feed