Delhi Murder:नाबालिग ने एक के बाद एक चाकू से हमला कर 30 साल युवक की ले ली जान, शराब को लेकर हुआ था झगड़ा

Delhi Murder News: दिल्ली के थाना नेब सराय इलाके में शराब को लेकर हुआ था झगड़ा पहले ईट से किया हमला फिर मारे एक के बाद एक चाकू।

murder in delhi

प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Murder News: देश की राजधानी दिल्ली के थाना नेब सराय इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है दिल्ली के संगम विहार अस्थल मंदिर एकता चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह के समय इलाके के लोगों की आंख खुली और लोगों ने देखा कि घर के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है शव पर चाकुओं के दर्जनों निशान देखे गए जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी ।

इस पूरे मामले की जानकारी साझा करते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि थाना नेब सराय में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक घायल व्यक्ति के एकता चौक अस्थल मंदिर संगम विहार के एक घर के पास पड़े होने की सूचना दी गई घायल व्यक्ति को पीसीआर द्वारा अस्पताल ले जाया गया पूछताछ करने पर कॉलर ने बताया कि उसने घटना नहीं देखी थी घायल व्यक्ति को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसके शरीर पर चाकू से वार के चार निशान पाए गए ।

Gurugram Murder: पार्किंग को लेकर झड़प में दिल्ली के एक इंजीनियरिंग छात्र और गुरुग्राम फार्महाउस संचालक की पीट-पीटकर हत्या

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान करने के लिए उसकी तस्वीर कई लोगों को दिखाई गई और उसकी पहचान अजहरुद्दीन पुत्र जफरुद्दीन निवासी देहरा सियान बुलंदशहर यूपी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई जो वर्तमान में दिल्ली के संगम विहार एल फर्स्ट इलाके में रहता था कई सीसीटीवी की जांच की गई और लगातार प्रयासों से पता चला कि एल फर्स्ट संगम विहार निवासी एक सीसीएल ने अपराध किया है।

जांच के दौरान पता चला कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और कल रात दोनों के बीच शराब को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद सीसीएल ने मृतक पर ईंट से हमला किया और उसे चाकू मार दिया । दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में ही आरोपी सीसीएल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited