होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bihar में जिस व्यक्ति की मौत का मातम मना रहा था परिवार, वो नोएडा में 'मोमोज' खाते मिला, अजब है मामला

Bihar Missing Person: बिहार से एक अलग ही टाइप का मामला सामने आया है, यहां के भागलपुर में एक शख्स की मौत का मातम परिवार मना रहा था वो नोएडा में जीवित मिला है।

Bihar Missing PersonBihar Missing PersonBihar Missing Person

बिहार के भागलपुर से एक शख्स से जुड़ा अजब ही मामला सामने आया है

Bihar Missing Person News: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज के गनगनिया से एक शख्स से जुड़ा अजब ही मामला सामने आया है यहां अपनी ससुराल से जनवरी 2023 को रहस्यमई तरीके से एक शख्स जिसका नाम निशांत कुमार है वो गायब हो गया था वहीं निशांत के साले ने इस मामले में सुल्तानगंज थाने में गुमशुदगी का केस लिखाया था, इस मामले को लेकर अब नया खुलासा सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि निशांत कुमार जिंदा है और उसे नोएडा में मोमोज खाते हुए पाया गया है।

निशांत की गुमशुदगी के बाद उसके पिता सच्चितानंद सिंह ने समधी यानी निशांत के ससुर और उनके बेटों यानी निशांत के साले नवीन पर अपहरण का आरोप लगाया था।

End Of Feed