कोलकाता में महिला ने अपने जीजा का 'प्रपोजल' ठुकराया गुस्से में उसका सिर धड़ से अलग कर डाला

पुलिस ने बताया कि लस्कर एक निर्माण मजदूर है और उसने कथित तौर पर महिला की हत्या करने की बात कबूल की है, जो पिछले दो साल से अपने पति से अलग रह रही थी।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. पीड़िता रीजेंट पार्क में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी
  2. जीजा उसके साथ संबंध बनाना चाहता था, लेकिन उसने उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया
  3. पुलिस ने कहा कि इस उपेक्षा से आरोपी नाराज हो गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया

दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में एक महिला का कटा हुआ सिर मिलने के 24 घंटे के भीतर, उसके जीजा को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस के हवाले से खबर सामने आई, जीजा की पहचान अतीउर रहमान लस्कर के रूप में हुई है, उसने कथित तौर पर महिला की हत्या करने का फैसला किया था क्योंकि उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

कोलकाता पुलिस ने उसे दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया। डीसीपी (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने कहा कि महिला का कटा हुआ सिर ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था, और उसके धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क इलाके में एक तालाब के पास मिला था।

End Of Feed