I Love you Army: 'आई लव यू आर्मी' लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह कई सालों से भारतीय सेना में नौकरी पाने की तैयारी कर रहा था।
एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र में रहने वाला केदार पाल नाम का युवक पिछले तीन साल से आर्मी में भर्ती के लिए तैयारी कर परीक्षा दे रहा था। दो बार उसका लिखित व फिजिकल टेस्ट में चयन भी हो गया था,लेकिन दोनों ही बार मेडिकल जांच में अनफिट हो गया।नतीजतन उसने आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
अपने पीछे वह एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ गया है,जिसमें "आई लव यू आर्मी" लिखा है, पुलिस का कहना है कि पिछले चार साल से आर्मी में भर्ती के तैयारी कर रहा था लेकिन चयन नहीं हुआ।
जब उसका चयन सेना के लिए नहीं हुआ तो उसने 'Love You Army' लिखकर जान दे दी, उसने सुसाइड नोट में घरवालों से माफी मांगी है।
Army Letter
पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक लड़के का शव पेड़ पर लटक रहा है, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला जांच में पता चला कि युवक का नाम केदार पाल है और उसकी उम्र 22 साल है, युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited