Delhi: CCTV में कैद हुई आम आदमी पार्टी के नेता की गुंडागर्दी, शख्स को घर से खींचा और हॉकी स्टिक से जमकर पीटा

दिल्ली के उत्तम नगर में आम आदमी पार्टी के नेता ने घर से खींचकर एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित का आरोप है कि सफेद कपड़ो में जो शख्स कार से उतरता दिख रहा है वो आप नेता सुभाष मग्गो है।

Subash Maggo

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तम नगर इलाके में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता की गुंडागर्दी का वीडियो (Viral Video) सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस मामले में पीड़ित शख्स ने आम आदमी पार्टी के नेता सुभाष मग्गो पर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पीटने का आरोप लगाया है। जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे आप नेता सुभाष मग्गो की काले रंग की गाड़ी बीच सड़क पर रुकती है और वो तैश में बाहर निकलते हैं। उनके साथ गाड़ी से एक और शख्स निकलता है जिसके हाथ में बेस बल्ला है।

उत्तम नगर की है घटना

मार-पिटाई का ये सीसीटीवी दिल्ली के डाबड़ी थानाक्षेत्र का है, जहां कार से आये कुछ लोग एक शख्स को घर से खींच कर पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों लोग एक मकान में घुसते हैं और एक शख्स को बाहर लाकर पीटना शुरू कर देते हैं। आगबबूला नेताजी पीड़ित पर लात-घूंसों से हमला करने लगते हैं। पीड़ित शख्स के मुताबिक उसने सुभाष मग्गो को पार्टी ऑफिस के लिए मकान किराए पर दिया था लेकिन खाली करते समय जब उसने पिछला किराया मांगा तो नेताजी भड़क गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी

चोरी और सीनाजोरी!

आरोप है कि आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर इलाके से वरिष्ठ नेता सुभाष मग्गो ने डाबड़ी इलाके के चाणक्य प्लेस में पार्टी कार्यालय खोल रखा था जिसे आज वो खाली कर रहा था, खाली करते समय मकान मालिक ने पहले मकान का किराया और किराए पर देते समय मकान की जिस हालत में था वैसे ही करने के लिए कहा। इसके बाद समान ले जा रही लेबर ने तुरंत नेता सुभाष मग्गो को फोन कर दिया। बस फिर क्या था 15 मिनट बाद सुभाष मग्गो अपनी ब्लैक गाडी से कई गुंडों को लेकर वहा पहुंचा और मकान मालिक को बीच रोड पर हॉकी से पीटने लगे और मकान मालिक को अधमरा कर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited