पति अब्बास से मिलने के लिए जेल अफसरों को ऐसे उपकृत करती थी निकहत, पूछताछ में उगले राज

Abbas Ansari Wife Nikhat Bano News: पुलिस ने गत 10 फरवरी को जेल परिसर का औचक निरीक्षण किया था। इस औचक निरीक्षण में बानो जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल वाले कमरे में मिली। जांच में पता चला कि आगंतुक रजिस्टर में उनकी कोई एंट्री नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी, बानो और उनके ड्राइवर नियाज के खिलाफ केस दर्ज किया।

nikhat Bano

पूछताछमें मुख्तार अंसारी की बहू ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

Abbas Ansari Wife Nikhat Bano : चित्रकूट जिला जेल में नियमों के विपरीत अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने के दौरान पकड़ी गई निकहत बानो ने यूपी पुलिस की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की बहू निकहत डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से करीब तीन से चार घंटों तक मिला करती थी। रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि वह अपने ड्राइवर नियाज के साथ जेल पहुंचती थी और जेल लॉग में बिना कोई एंट्री किए अपने पति से मिला करती थी।

10 फरवरी को जेल का औचक निरीक्षणबता दें कि पुलिस ने गत 10 फरवरी को जेल परिसर का औचक निरीक्षण किया था। इस औचक निरीक्षण में बानो जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल वाले कमरे में मिली। जांच में पता चला कि आगंतुक रजिस्टर में उनकी कोई एंट्री नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी, बानो और उनके ड्राइवर नियाज के खिलाफ केस दर्ज किया। यही नहीं, पुलिस ने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, जेल वार्ड जगमोहन एवं अन्य जेल कर्मचारियों सहित जेल के कई अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जो कि उस दिन ड्यूटी पर थे।

आपराधिक गतिविधियों के लिए पत्नी के फोन का इस्तेमालएसआईटी की जांच में पता चला है कि जेल के भीतर से अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए अब्बास अपनी पत्नी बानो के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था। रिपोर्टों में कहा गया है कि पूछताछ में निकहत ने यह कबूला है कि वह बीते 80 दिनों से अवैध तरीके से अपने पति से मिलती आ रही थी। वह चित्रकूट जेल में सुबह 11 बजे पहुंचती थी और तीन से चार घंटे अपने पति के साथ रहती थी। पुलिस का कहना है कि दोनों जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल वाले कमरे में मिलते थे। जेल अधिकारियों जिन पर आरोप है, वे इस कमरे को बाहर से बंद कर देते थे। बानो ने कहा है कि उस पर किसी का संदेह न हो इससे बचने के लिए वह बुर्का पहनकर अलग-अगल कारों से जेल आती थी।

ड्राइवर नियाज गिरफ्तारमामले में पुलिस ने बानो के ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार किया है। नियाज का दावा है कि अंसारी से निकहत बानो की मुलाकात कराने के लिए जेल अधिकारियों को कई महंगी कारें एवं रिश्वत दी गई। रिपोर्टों में कहा गया है कि पूछताछ के दौरान निकहत ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में मान लिया कि जेल के भीतर से अपनी आपराधिक गतिविधियों को चलाने के लिए अब्बास ने उसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बानो के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हालांकि, वह इसे खोल नहीं पाई है। बानो का कहना है कि वह मोबाइल फोन का पासवर्ड भूल गई है। हालांकि, पुलिस को उसके एक मोबाइल फोन से कई संदिग्ध नंबर मिले हैं।

अंसारी ने उपलब्ध कराई रकमजांच में पुलिस को पता लगा है कि इन महंगी कारों को खरीदने के लिए पैसा अंसारी ने उपलब्ध कराया था। जेल अधिकारियों को जो कारें दी गई हैं उनमें से एक कार की कीमत 18 लाख रुपए बताई गई है। समझा जाता है कि इस कार को मऊ के एक शोरूम से खरीदा गया। बता दें कि मनीलॉन्ड्रिंग केस में गत नवंबर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब्बास को गिरफ्तार किया। अब्बास के पिता एवं पांच बार के विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। इस बीच, गत 18 फरवरी को अब्बास को चित्रकूट जेल से शिफ्ट कर कासगंज जेल लाया गया। अब्बास के भाई अमर अंसारी ने कहा है कि कासगंज जेल में उसके भाई को जान का खतरा है। उसने अपने भाई को सुरक्षा देने की मांग की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited