पति अब्बास से मिलने के लिए जेल अफसरों को ऐसे उपकृत करती थी निकहत, पूछताछ में उगले राज

Abbas Ansari Wife Nikhat Bano News: पुलिस ने गत 10 फरवरी को जेल परिसर का औचक निरीक्षण किया था। इस औचक निरीक्षण में बानो जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल वाले कमरे में मिली। जांच में पता चला कि आगंतुक रजिस्टर में उनकी कोई एंट्री नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी, बानो और उनके ड्राइवर नियाज के खिलाफ केस दर्ज किया।

पूछताछमें मुख्तार अंसारी की बहू ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

Abbas Ansari Wife Nikhat Bano : चित्रकूट जिला जेल में नियमों के विपरीत अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने के दौरान पकड़ी गई निकहत बानो ने यूपी पुलिस की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की बहू निकहत डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से करीब तीन से चार घंटों तक मिला करती थी। रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि वह अपने ड्राइवर नियाज के साथ जेल पहुंचती थी और जेल लॉग में बिना कोई एंट्री किए अपने पति से मिला करती थी।

संबंधित खबरें

10 फरवरी को जेल का औचक निरीक्षणबता दें कि पुलिस ने गत 10 फरवरी को जेल परिसर का औचक निरीक्षण किया था। इस औचक निरीक्षण में बानो जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल वाले कमरे में मिली। जांच में पता चला कि आगंतुक रजिस्टर में उनकी कोई एंट्री नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी, बानो और उनके ड्राइवर नियाज के खिलाफ केस दर्ज किया। यही नहीं, पुलिस ने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, जेल वार्ड जगमोहन एवं अन्य जेल कर्मचारियों सहित जेल के कई अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जो कि उस दिन ड्यूटी पर थे।

संबंधित खबरें

आपराधिक गतिविधियों के लिए पत्नी के फोन का इस्तेमालएसआईटी की जांच में पता चला है कि जेल के भीतर से अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए अब्बास अपनी पत्नी बानो के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था। रिपोर्टों में कहा गया है कि पूछताछ में निकहत ने यह कबूला है कि वह बीते 80 दिनों से अवैध तरीके से अपने पति से मिलती आ रही थी। वह चित्रकूट जेल में सुबह 11 बजे पहुंचती थी और तीन से चार घंटे अपने पति के साथ रहती थी। पुलिस का कहना है कि दोनों जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल वाले कमरे में मिलते थे। जेल अधिकारियों जिन पर आरोप है, वे इस कमरे को बाहर से बंद कर देते थे। बानो ने कहा है कि उस पर किसी का संदेह न हो इससे बचने के लिए वह बुर्का पहनकर अलग-अगल कारों से जेल आती थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed