Job Portal के नाम पर स्टूडेंट्स को ठगने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, भेजता था फर्जी ज्वाइंनिंग लेटर

Cheating Students in The Name of Job: छात्रों को ठगने वाले एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, बताते हैं कि वो एक प्रतिष्ठित जॉब पोर्टल के नाम पर उनके साथ पैसों के लिए ठगी करता था।

Cheating Students in The Name of Job

छात्रों को ठगने वाले एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई के दहिसर पुलिस ने एक प्रतिष्ठित जॉब पोर्टल (Job Portal) के जरिए छात्रों से ठगी करने वाले एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जो छात्रों को इस जॉब पोर्टल एप के जरिये छात्रों को संपर्क कर लाखो की ठगी किया करते था। आरोपी रवि कुमार अशोक कुमार शर्मा जिसकी उम्र 30 साल है उसने फरियादी से जॉब पोर्टल एप के जरिए संपर्क किया।

उसने CMA- CGM या मर्चेंट नेवी का HR रिक्रूटमेंट का वरिष्ठ अधिकारी बनकर फरियादी से व्हाट्स पर डॉक्यूमेंट मंगाया और फरियादी को Unique placement/ CMACGM के बनावटी ईमेल ईडी से फर्जी ज्वाइंनिंग लेटर भेजा।

जिसके लिए अरोपी ने फरियादी को मेडिकल, कंपनी में रहने, इमिग्रेशन, सेकुरिटी चार्ज, वीजा के नाम 4 लाख 47 हजार रुपये खुद के HDFC बैंक खाते में ट्रांसफर कराया। जब फरियादी जब चेन्नई के CMACGM कंपनी पर पहुंची तो चला कि उसके साथ ठगी हुई।

दहिसर पुलिस के साइबर अधिकारी अंकुश दांडगे ने बैंक डिटेल्स और विश्लेषण कर अरोपी के दिल्ली में होने का पता चला। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अरोपी रवि कुमार अशोक कुमार शर्मा बेगमपुर न्यू दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited