Salman Khan Threat : सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस के नाम से धमकी, गाना लिखने पर चेताया, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
Salman Khan Threat : अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को रात 12 बजे के करीब भेजे गए मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्ननोई पर गाना लिखने वाले को एक महीने के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई है।
सलमान खान को फिर मिली धमकी।
Salman Khan Threat : अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को रात 12 बजे के करीब भेजे गए मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्ननोई पर गाना लिखने वाले को एक महीने के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस गैंस से आया है। मुंबई पुलिस इस धमकी की जांच में जुट गई है। सलमान को बीते 15 दिनों में छठी बार धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है।
एक महीने के भीतर परिणाम भुगतने की धमकी
दरअसल, इस गाने को कथित रूप से लॉरेंस और सलमान को आपस में जोड़कर लिखा गया है। धमकी में कहा गया है कि इस गाने को लिखने वाले को एक महीने के भीतर परिणाम भुगतना होगा। रिपोर्टों के मुताबिक धमकी में कहा गया है कि 'गीतकार गाना लिखने के लायक नहीं रहेगा।' इस संदेश में सीधे सलमान खान को चुनौती दी गई है। कहा गया है कि 'सलमान खान में अगर ताकत है तो उन्हें इनको बचाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तारशाहरुख खान को मिली धमकी
इससे पहले गुरुवार को ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मुंबई पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों के बाद अब शाहरुख को धमकी मिली है। सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से धमकी मिली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शाहरुख खान को धमकी देने वाला एक कॉल बांद्रा पुलिस थाने को आया और 50 लाख रुपए मांगे गए। मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’
सलमान को 4 नवंबर को भी मिली थी धमकी
दरअसल, सलमान खान को चार नवंबर को एक और धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। उसका दावा था कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। मामले में कर्नाटक के हुब्बली में एक संदिग्ध को पकड़ गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम को वहां रवाना किया गया। पेशे से वेल्डर व्यक्ति को पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
शादी के बाद था मिलने का वादा, प्रेमिका के घर के सामने से आई धड़ाधड़ गोलियों की आवाज; मौतों से मचा कोहराम
Bihar Double Murder: बिहार के नालंदा में घर में पति-पत्नी की हत्या के बाद शव को घर में जलाया
कुत्ते की मौत मारेंगे- सांसद पप्पू यादव को आया पाकिस्तान से फोन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने दी धमकी
चूहे भगाने के लिए कंपनी ने कर दिया ऐसा जहरीला छिड़काव, दो बच्चे की हो गई मौत, माता-पिता अस्पताल में भर्ती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited