Nora Fatehi : जैकलीन फर्नाडिस के खिलाफ नोरा फातेही ने दर्ज कराया मानहानि का केस
Nora Fatehi : अभिनेत्री नोरा फातेही ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। नोरा का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर के ठगी मामले में अभिनेत्री जैकलीन के बयानों से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
अभिनेत्री नोरा फातेही।
Nora Fatehi : अभिनेत्री नोरा फातेही ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। नोरा का आरोप है कि अपने बयानों के जरिए जैकलीन ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने आईपीसी की धारा 500 के तहत जैकलीन पर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन और नोरा फातेही आरोपी हैं। फातेही इस केस में गवाह भी हैं। मामले में नोरा का बयान दर्ज कर चुका है। नोरा पर सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने के आरोप हैं। गत सितंबर में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चंद्रशेखर के साथ उनके रिश्ते को लेकर पूछताछ की थी। फतेही ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों के सामने ये दावा किया कि वो ‘साजिश की शिकार’ थीं न कि ‘साजिशकर्ता।
पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराया केस
अभिनेत्री नोरा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलिन फर्नांडीज पर मानहानि का मुकदमा दायर किया। नोरा ने कहा है कि उनके खिलाफ गलत बयान दिया गया जिसे कई मीडिया द्वारा चलाया गया।जिससे उसकी प्रतिष्ठा की नुकसान पहुंचा है। नोरा फतेही का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में उनका नाम गलत तरीके से घसीटा' जा रहा है।
जैकलीन पर जबरन वसूली का आरोप
रिपोर्टों के मुताबिक नोरा ने जैकलीन पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है। यही नहीं नोरा ने इस मामले में कई मीडिया हाउस पर भी मानहानि का केस किया है। नोरा का आरोप है कि महाठग सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनीलॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया है। अभिनेत्री का कहना है कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। वह सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं। नोरा का कहना है कि उन्होंने सुकेश से उपहार नहीं लिए।
ठगी मामले में आया नया मोड़
नोरा की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद ठगी के इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। नोरा की अर्जी पर कोर्ट क्या रुख अपनाता है। इस पर अब सभी की नजरें होंगी। अदालत में इस मामले की सुनवाई इसी अथवा अगले सप्ताह हो सकती है। बताया जाता है कि सुकेश ने नोरा को बीएमडब्ल्यू कार देने का ऑफर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited