आफताब अमीन पूनावाला का 28 नवंबर को होगा नार्को टेस्ट, श्रद्धा मर्डर केस का खुलेगा राज!

लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) हत्याकांड का राज जल्द खुलने वाला है। क्योंकि आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) का नार्को टेस्ट 28 नवंबर को कराया जाएगा।

नई दिल्ली: लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) का नार्को टेस्ट 28 नवंबर को कराया जा सकता है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसी बीच दिल्ली की एक अदालत ने आफताब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
संबंधित खबरें
दिल्ली पुलिस ने पहले बताया था कि पीड़िता के शव का डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि डीएनए टेस्ट रिपोर्ट (पीड़ित के शरीर के अंगों की) पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की थी कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं कराया जा सका है।प्रीत हुड्डा ने कहा कि महरौली पुलिस स्टेशन केस एफआईआर नंबर 659/22 में आईपीसी की धारा 365/302/201 के तहत आरोपी आफताब अमीन का पॉलीग्राफ टेस्ट आज नहीं हो सका।'
संबंधित खबरें
दिल्ली पुलिस श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच कर रही है, जिसमें उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसने कथित तौर पर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर इलाके में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को श्रद्धा के पिता विकास वालकर का डीएनए सैंपल लिया है, ताकि फेंके गए बॉडी पार्ट्स और ब्लड सैंपल का मिलान किया जा सके। दिल्ली पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जांच के दौरान दिल्ली के छतरपुर में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के फ्लैट की रसोई में खून के धब्बे पाए गए थे। खून किसका था, इसका पता लगाने के लिए खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed