आफताब की 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं, 20 से ज्यादा थीं गर्लफ्रेंड, श्रद्धा मर्डर केस में नया खुलासा

Shraddha murder case : श्रद्धा वॉकर की हत्या के मामले नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड नहीं थी बल्कि 20 से ज्यादा गर्लफ्रेंड थीं। उसने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या गला घोंटकर की थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा।

मुख्य बातें
  • आफताब पूनावाला से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
  • हर गर्लफ्रेंड से संपर्क करने के लिए नया सिम इस्तेमाल करता था।
  • ज्यादातर लड़कियों से उसके संपर्क में डेटिंग एप से आई थीं।

Shraddha murder case : लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla)से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसकी एक नहीं दो नहीं बल्कि 20 से ज्यादा महिला मित्र रही हैं। हर महिला मित्र से संपर्क करने के लिए वह नया सिम इस्तेमाल करता था। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक उसकी 20 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रही हैं। सिर्फ अपने नाम पर ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों के नाम पर भी उसने सिम कार्ड लिए थे। उसने बताया कि ज्यादातर महिलाएं उसके संपर्क में डेटिंग एप से आई थीं। श्रद्धा की हत्या के बाद पुराना मोबाइल फोन आरोपी ने ओएलएक्स पर बेचा था।

मामले में डीएनए और नार्को होगा टेस्ट

आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट होगा। जांचकर्ताओं के अनुसार, पूनावाला अपने बयान बदल रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, लिहाजा नार्को टेस्ट की जरूरत है। शव के अब तक बरामद 13 हिस्सों के डीएनए विश्लेषण के लिए श्रद्धा वॉकर के पिता के ब्लड के नमूने भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंकता रहा।

अब तक नहीं मिला श्रद्धा का सिर, फोन और क्राइम में इस्तेमाल हथियार

पुलिस ने कहा कि श्रद्धा (Shraddha Walkar) का सिर, फोन और अपराध में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है। आशंका है कि पूनावाला ने उसे पहले भी मारने की कोशिश की थी और इसकी जांच की जा रही है। पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उसकी हिरासत मांगेगी।

श्रद्धा और आफताब में अक्सर होते थे झगड़े

पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान उसमें पश्चाताप के कोई संकेत नहीं दिखे। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) और श्रद्धा के तनावपूर्ण संबंधों के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है। दोस्तों और परिवार ने आरोप लगाया है कि महिला उससे नाखुश थी और वित्तीय मामलों और बेवफाई के संदेह को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे।

दोनों के संबंधों को लेकर पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने यह भी पाया कि 22 मई के बाद, 54,000 रुपए श्रद्धा वॉकर के बैंक खाते से पूनावाला को ट्रांसफर किए गए थे और जांचकर्ता दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत की भी जांच कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वालकर पूनावाला पर मुंबई वाले घर से अपना सारा सामान लाने के लिए जोर डाल रही थी, लेकिन दोनों के पास मुंबई वापस जाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। इससे उनके बीच और तनाव पैदा हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रही हैं संदिग्ध की हरकतें

अधिकारी ने कहा कि पुलिस छतरपुर इलाके में एक सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज बरामद करने में कामयाब रही है। फुटेज में संदिग्ध की हरकतें दिख रही हैं, लेकिन स्पष्ट नहीं हैं। दृश्यों को आपस में जोड़ने और पूनावाला द्वारा इस्तेमाल किए गए रास्ते का पता लगाने के लिए सीसीटीवी मैपिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मई से अब तक के सभी सीसीटीवी फुटेज का पता लगाना और उसे हासिल करना मुश्किल होगा क्योंकि ज्यादातर सिस्टम में स्टोरेज क्षमता नहीं है। पुलिस ने कहा कि जहां तक सबूतों का सवाल है तो कुछ हड्डियां और एक बैग बरामद किया गया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह श्रद्धा (Shraddha Walkar) के हैं। बैग में कपड़े व अन्य सामान है।

दिल्ली आने से पहले वसई के पास रहती थी श्रद्धा

इस बीच, एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई की पुलिस से संपर्क नहीं किया है। दिल्ली ट्रांसफर होने से पहले श्रद्धा वसई के पास रहती थी। मीरा-भाईंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पूनावाला को पिछले शनिवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके और दिल्ली पुलिस के बीच कोई संवाद नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि वसई से मानिकपुर थाने की एक टीम आठ से 12 नवंबर के बीच दिल्ली में मौजूद थी और उसने महरौली पुलिस के साथ समन्वय किया। हमने उन्हें गुमशुदगी की शिकायत सहित सभी डिटेल प्रदान किए। हालांकि, मामले का खुलासा होने और आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोई संपर्क नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited