फ्लैट पर पहुंची जांच टीम तो उड़ गए होश, इतना शातिर है श्रद्धा का कातिल आफताब

दिल्ली पुलिस के सामने श्रद्धा वाकर के गुनहगार आफताब ने अपने जुर्म को कबूल तो कर लिया है। लेकिन फॉरेंसिक टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके कबूलनामे को सिद्ध करने के लिए साक्ष्य जुटाने की चुनौती है।

श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आफताब आरोपी के तौर पर दिल्ली पुलिस के कब्जे में है। इस केस में हर दिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। मसलन आफताब ने श्रद्धा के बैंक खातों से पैसों को ट्रांसफर किया, चापड़ के जरिए जब वो श्रद्धा के शव को काट रहा था तो करीब 18 हजार लीटर पानी बहा दिया। एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 20 गर्लफ्रेंड थीं। हत्या के बाद ओएलक्स पर मोबाइल फोन बेच दिया। हत्या के बाद खून के धब्बे ना रहे जाए उसके लिए पूर् फ्लैट की सफाई की, ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया। हालांकि खून के धब्बों को हासिल करने के लिए उस फ्लैट पर पहुंची तो बेंजीन टेस्ट का प्रयोग किया।

बहुत शातिर है आफताब

आफताब इतना शातिर है उसने बिस्तर पर कोई सबूत नही छोड़ा जिसके लिए उसने एक खास तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया ताकि एक भी सबूत ना बचे। आफ़ताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़ों को 18 पॉलिथीन बैग में बन्द कर फ्रीज में रखा था। श्रद्धा की हत्या के संबंध में आफताब के बयान को सिद्ध करने के लिए तमाम वो साक्ष्य चाहिए जिसका जिक्र उसने बयान में किया है। वो तमाम पॉलीथिन जरूरी है पुलिस के लिए जिनकी तलाश पुलिस को है।किचन के लोअर सेल्फ में जहा गैस सिलेंडर रखते है वहाँ खून के धब्बे मिले हैं। बता दें कि जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम हैरान थी। अब फ्लैट में खून के धब्बों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम बैंजीन टेस्ट कराने जा रही है।

बेंजीन टेस्ट का इस्तेमाल

इस तरह के क्राइम सीन पर जिसमे वो हर उस जगह पर एक केमिकल फेंकती है और अगर उसका रंग बदल कर लाल हो जाता है तो मतलब वो खून है इंसान या किसी अन्य तरह का पता चल जाता है। घर में केवल किचन के अलाव वो बेंजीन टेस्ट में कोई भी खून के धब्बे या सुराग नही मिले है। फ्रीज में भी वो बेंजीन टेस्ट किया गया लेकिन वहां भी कोई ब्लड सैम्पल नही मिला जिसको लेकर पुलिस और फोरेंसिक टीम हैरान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited