24 घंटे में खत्म होगा आफताब का खेल! नार्को टेस्ट से सामने आएगा श्रद्धा मर्डर केस का सच
श्रद्धा ने आफताब अय्याशी पर ऐतराज जताया। दूसरी लड़कियों से रिलेशन पर सवाल उठाए तो आफताब ने पहले तो उसे बुरी तरह मारा-पीटा और फिर उसकी बर्बरता से हत्या कर दी।अब पुलिस के सामने इस शातिर कातिल के जुर्म के कच्चे चिट्ठे को पक्के सबूतों में बदलने की चुनौती है ताकि आफताब को उसके जघन्य अपराध की सजा और श्रद्धा को इंसाफ मिल सके।
- बस 24 घंटे..आफताब का खेल खत्म! 'वो' 40 सवाल..'कातिल' का गेमओवर
- दिल्ली के तालाब में उतरे 'गोताखोर' बॉयफ्रेंड से 'कसाई' तक..हर राज खुलेगा
- आफताब का 'सच' से होगा सामना! उगलेगा सच्चाई!
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर के कातिल आफताब (Aftab Amin Poonawalla) का खेल खत्म होने वाला है। मुमकिन है कि 24 घंटे के अंदर ही इस केस में वो सबसे पक्का सबूत दुनिया के सामने आ जाएगा जो आफताब को सूली पर लटकाने के लिए काफी साबित होगा। इससे पहले पुलिस (Delhi Police) के लिए पहेली बन चुके श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री की आज हमने दिल्ली टू महाराष्ट्र सुपर एक्सक्लूसिव पड़ताल की। इस दौरान आपको आफताब के नार्को टेस्ट (Narco Test) की तैयारी का अपडेट तो दिखाएंगे।साथ ही खुफिया कैमरे पर उसके गुनाहों की सबसे बड़ी गवाही को लेकर भी बताएंगे।
श्रद्धा की चाची का बयान
महाराष्ट्र के वसई का कसाई आफताब पूनावाला एक शातिर कातिल की तरह खुद पुलिस को चाहे जितना घुमाएं..चाहे जितना बरगलाए..उसकी क्रूरता का कानूनी हिसाब लगातार जारी है। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र..पांच राज्यों में दिल्ली पुलिस श्रद्धा के कातिल आफताब के गुनाहों के एक-एक सबूत को इकट्ठा करने में जुटी है। पुलिस की जांच कहां तक पहुंची? ये आपको आगे बताएंगे। महाराष्ट्र के वसई के उस गांव में हम गए जहां श्रद्धा के चाचा-चाची रहते हैं। यहां हमारी मुलाकात श्रद्धा की चाची से हुई तो उन्होंने आफताब के घरवालों की ऐसी कहानी सुनाई..जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। तो श्रद्धा की चाची के मुताबिक बेटी की पसंद की खातिर मां-बाप आफताब के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गए तो उसके घरवालों ने उन्हें बेइज्जत कर भगा दिया।
संबंधित खबरें
पुलिस को मिले अहम सबूत?
इस बीच दिल्ली पुलिस को तलाशी के दौरान 3 हड्डियां और 1 जबड़ेनुमा चीज मिली है..आशंका है कि ये श्रद्धा की ही खोपड़ी का निचला हिस्सा हो सकता है..हालांकि, अभी इसकी पुख्ता जांच बाकी है।आरोपी आफताब के ही बताये ठिकानों पर दिल्ली पुलिस लगातार दबिश दे रही है।सुराग और सबूत तलाश रही है..इसे दुनिया जान चुकी है कि आफताब ने श्रद्धा की जान लेने के बाद आरी से लाश के टुकड़े किए।नया फ्रीज खरीदा उसमें शव के टुकड़ों को स्टोर किया और फिर किस्तों में रोज रात के वक्त उन टुकड़ों को महरौली के जंगल समेत अलग-अलग ठिकानों पर फेंक दिया।
तलाश है कपड़ों की
आफताब की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस को हथियार जैसी चीज भी मिली है..ऐसे में इस बात की तस्दीक की जा रही है कि क्या इस हथियार का भी श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने में इस्तेमाल हुआ? आफताब को मालूम था कि शव काटने पर खून के फव्वारे निकलेंगे .ऐसे में उसने केमिकल के जरिए खून के धब्बों को धो डाला। लेकिन फॉरेंसिंक टीम का दावा है कि लाश काटते वक्त आफताब ने जो कपड़े पहने होंगे।उस पर सबूत अबतक जरूर जिंदा होंगे अब पुलिस के लिए खून से सने आफताब के कपड़े की तलाश भी बड़ी चुनौती है। आफताब के कबूलनामे के बाद से ही दिल्ली पुलिस महरौली के जंगल के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटी है
हिमाचल ट्रिप पर गए थे आफताब और श्रद्धा
तफ्तीश के सिलसिले में दिल्ली पुलिस हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के तोष भी पहुंची।पुलिस टीम ने उस गेस्ट हाउस व्हाइट लोटस के मालिक और मैनेजर से बात की जहां अप्रैल में श्रद्धा और आफताब हिमाचल ट्रिप के दौरान रुके थे। पुलिस को पता चला कि दोनों कुल्लू के बाद मनाली भी गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पता चल चुका है कि आफताब दगाबाज था..अय्याश था।
कितना कारगर है नारकोश्रद्धा के कत्ल के आरोपी उसके लिव इन पार्टनर आफताब का नार्को टेस्ट होगा..तो क्या ये शातिर सच ही उगलेगा? जिस क्रूर क्रिमिनल ने 6 महीने पहले श्रद्धा का मर्डर किया..शातिराना तरीके से शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया..सबूतों को मिटाया..क्या वो नार्को टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लेगा? फिलहाल, इसका इंतजार है लेकिन सवाल तो ये कि क्या ये जरूरी है कि आफताब नार्को टेस्ट के दौरान सच ही बोलेगा और सच्चे सबूत के लिहाज से ये टेस्ट कितना भरोसेमंद है? क्या कोर्ट में भी नार्को टेस्ट का रिजल्ट टिकेगा?
कोर्ट में नहीं है मान्य!
आरुषि मर्डर केस..तो सच ये है कि इस बहुचर्चित केस में नार्को टेस्ट के बाद भी CBI को कुछ ठोस हाथ नहीं लग पाया था। जांच एजेंसी ने 2010 में आरुषि के माता-पिता नूपुर और राजेश तलवार समेत कुछ लोगों के नॉर्को टेस्ट किए। इससे पहले 2009 में तलवार दंपति के ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हुए थे..लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। फर्जी स्टांप पेपर घोटाला..इस बेहद चर्चित केस में आरोपी अब्दुल करीम तेलगी ने नार्को टेस्ट के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम छगन भुजबल का नाम लिया..दोनों पर पैसे लेने के आरोप लगाए..लेकिन ये नार्को टेस्ट अदालत में बेमतलब का साबित हुआ जब तेलगी ने सीजेएम के सामने ना तो पवार का और ना ही भुजबल का जिक्र किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited