खौफनाक मर्डर! बांग्लादेशी सांसद को मारने के बाद शव की खाल उतारी, मांस अलग कर टुकड़े किए, फिर अलग-अलग जगहों पर फेंका

Bangladesh MP Anwarul Azim Murder Case: रिपोर्टों के मुताबिक हवलदार ने हत्या की जो कहानी पुलिस को सुनाई है, वह काफी खौफनाक है। उसने पुलिस को कथित रूप से बताया कि अनवारुल की ह त्या करने के बाद उन्होंने उनके शरीर की खाल उतारी और फिर शरीर के मांस के अलग कर दिए।

बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा।

Bangladesh MP Anwarul Azim Murder Case: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की हत्या मामले में सनसनखीजे खुलासे हुए हैं। अजीम की हत्या की साजिश तीन महीने से चल रही थी। उनका गैंगस्टरों एवं तस्करों से रिश्ता होने की बात सामने आई है। यही नहीं उन पर 21 केस चल रहे थे। आपराधिक कृत्यों और सोने की तस्करी में उनकी संलिप्तता की वजह से साल 2008 में उनके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था। हालांकि, बांग्लादेश में उनकी पार्टी अवामी लीग की सरकार बनने के बाद ये नोटिस हटा लिए गए।

बांग्लादेश के अवैध प्रवासी ने की हत्या

रिपोर्टों में अजीम की हत्या के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उससे पता चलता है कि सांसद की हत्या बहुत ही बर्बरता और निर्दयता पूर्वक की गई। मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने इस हत्याकांड को करीब-करीब सुलझा लिया है। सीआईडी ने बांग्लादेश के अवैध प्रवासी जिहाद हवलदार को गिरफ्तार किया है। जिहाद मुंबई में रहता था।

चार लोगों के साथ मिलकर हत्या की

रिपोर्टों में सीआईडी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जिहाद ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। उसने बताया है कि हत्या करने के बाद कोलकाता के न्यूटाउन स्थित फ्लैट में सांसद के शव को टुकड़े किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक अखतरुज्जमान है। इसी के आदेश पर उसने बांग्लादेश के चार अन्य लोगों के साथ मिलकर फ्लैट में सांसद अजीम की हत्या की।
End Of Feed