मुश्ताक खान के बाद शक्ति कपूर भी थे निशाने पर, अपहरणकर्ताओं ने रची थी साजिश, ऐसे बचे अभिनेता, पुलिस का खुलासा
Shakti Kapoor : मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बीते नौ दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी। शिकायत के मुताबिक लावी उर्फ राहुल सैनी ने अभिनेता को मेरठ बुलाने के लिए बीते 15 अक्टूबर को एडवांस के रूप में 25,000 रुपए और एक एयर टिकट भेजा। कार्यक्रम के लिए 20 नवंबर को अभिनेता जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें एक कैब चालक ने रिसीव किया।
अभिनेता शक्ति कपूर को भी अपहरण करना चाहता था गिरोह।
Shakti Kapoor : बॉलीवुड अभिनेताओं के अपहरण कांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अपहरण करने वाला गैंग बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की साजिश रची थी लेकिन वह अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाया। पुलिस का कहना है कि शक्तिकपूर को एक आयोजन में बुलाने के लिए पांच लाख रुपए की डील हुई थी लेकिन अपहरणकर्ता एडवांस रकम का इंतजाम नहीं कर पाए, इस वजह से शक्ति कपूर उनकी चंगुल में आने से बाल-बाल बच गए। हास्य अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान को अगवा करने वाले गिरोह ने भी शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की साजिश रची थी।
गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस गैंग अन्य फिल्मी स्टारों के अपहरण में संलिप्त था। पुलिस ने मुश्ताक खान का अपहरण करने वाले गैंग के चार सदस्यों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इन चारों ने अभिनेता को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बंधक बनाकर उनसे फिरौती वसूली थी। एक एनकाउंटर के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।
शक्ति कपूर के लिए पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पाए आरोपी
अपहरण के इस पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने बताया कि एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए अपहरणकर्ताओं की ओर से शक्ति कपूर को पांच लाख रुपए की पेशकश की गई लेकिन कार्यक्रम में आने के लिए अभिनेता की ओर से एडवांस राशि की मांग की गई। अपहरणकर्ता इस एडवांस राशि का इंतजाम नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें- नेहरू के जो पत्र सोनिया गांधी ने लिए थे, उन्हें लौटाएं...पीएम मेमोरियल ने लिखा राहुल गांधी को पत्र
खान को आरोपी लावी के घर पर बंधक बनाकर रखा
खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बीते नौ दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी। शिकायत के मुताबिक लावी उर्फ राहुल सैनी ने अभिनेता को मेरठ बुलाने के लिए बीते 15 अक्टूबर को एडवांस के रूप में 25,000 रुपए और एक एयर टिकट भेजा। कार्यक्रम के लिए 20 नवंबर को अभिनेता जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें एक कैब चालक ने रिसीव किया। दिल्ली से निकलने पर कैब चालक उन्हें रास्ते में एक मशहूर 'शिकंजी' की दुकान पर ले गया। यहां खान को जबरन एक दूसरे वाहन में बिठाया गया। इसके बाद अभिनेता को बताया गया कि उनका अपहरण हो चुका है। खान को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लावी के घर पर बंधक बनाकर रखा गया।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपियों ने खान से उनके बैंक की डिटेल और पासवर्ड ले लिया। 20 नवंबर की रात आरोपी अल्कोहल पीकर सो गए। अगले दिन मुश्ताक वहां से भागने में सफल हो गए और मोहल्ला चाहशिरी के पास एक मस्जिद में पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और उनके परिवार से संपर्क किया। इसके बाद वह घर लौटे। 21 नवंबर को अपहरणकर्ताओं ने खान के खाते से 2.2 लाख रुपए निकाल लिए। इन पैसों से उन्होंने मेरठ और मुजफ्फरगनर में खरीदारी की।' इस गिरोह के अपराधियों की पहचान सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन अजीम और शशांक के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने 1.04 लाख रुपए भी बरामद किए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में आरोपी कर्णवाल गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
कोलकाता में महिला ने अपने जीजा का 'प्रपोजल' ठुकराया गुस्से में उसका सिर धड़ से अलग कर डाला
Bengaluru Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुर पर टॉर्चर के आरोप
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited