मुश्ताक खान के बाद शक्ति कपूर भी थे निशाने पर, अपहरणकर्ताओं ने रची थी साजिश, ऐसे बचे अभिनेता, पुलिस का खुलासा

Shakti Kapoor : मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बीते नौ दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी। शिकायत के मुताबिक लावी उर्फ राहुल सैनी ने अभिनेता को मेरठ बुलाने के लिए बीते 15 अक्टूबर को एडवांस के रूप में 25,000 रुपए और एक एयर टिकट भेजा। कार्यक्रम के लिए 20 नवंबर को अभिनेता जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें एक कैब चालक ने रिसीव किया।

अभिनेता शक्ति कपूर को भी अपहरण करना चाहता था गिरोह।

Shakti Kapoor : बॉलीवुड अभिनेताओं के अपहरण कांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अपहरण करने वाला गैंग बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की साजिश रची थी लेकिन वह अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाया। पुलिस का कहना है कि शक्तिकपूर को एक आयोजन में बुलाने के लिए पांच लाख रुपए की डील हुई थी लेकिन अपहरणकर्ता एडवांस रकम का इंतजाम नहीं कर पाए, इस वजह से शक्ति कपूर उनकी चंगुल में आने से बाल-बाल बच गए। हास्य अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान को अगवा करने वाले गिरोह ने भी शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की साजिश रची थी।

गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस गैंग अन्य फिल्मी स्टारों के अपहरण में संलिप्त था। पुलिस ने मुश्ताक खान का अपहरण करने वाले गैंग के चार सदस्यों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इन चारों ने अभिनेता को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बंधक बनाकर उनसे फिरौती वसूली थी। एक एनकाउंटर के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

शक्ति कपूर के लिए पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पाए आरोपी

अपहरण के इस पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने बताया कि एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए अपहरणकर्ताओं की ओर से शक्ति कपूर को पांच लाख रुपए की पेशकश की गई लेकिन कार्यक्रम में आने के लिए अभिनेता की ओर से एडवांस राशि की मांग की गई। अपहरणकर्ता इस एडवांस राशि का इंतजाम नहीं कर पाए।

End Of Feed