सांप के जहर के 'खेल' में फंसे एल्विश, आरोपों पर दी सफाई, बोले-सारे आरोप बेबुनियाद, जांच में सहयोग करूंगा

Elvish Yadav News : गुरुवार रात नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी का पर्दाफाश किया। इस रेव पार्टी से पांच लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस ने इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की है उसमें एल्विश यादव का भी नाम है। एल्विश ने जांच में नोएडा पुलिस का सहयोग करने की बात कही है। अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Elvish Yadav News : जहरीले सांपों की तस्करी मामले में अपना नाम सामने आने पर बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव सामने आए हैं और अपनी सफाई दी है। एल्विश यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इन आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है। उन पर लगे एक भी आरोप यदि साबित हुए तो वह जिम्मेदारी लेंगे। एल्विश ने जांच में नोएडा पुलिस का सहयोग करने की बात कही है। बता दें कि गुरुवार रात नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी का पर्दाफाश किया। इस रेव पार्टी से पांच लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस ने इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की है उसमें एल्विश यादव का भी नाम है।

ऐसे सामने आया एल्विश का नाम

रिपोर्टों के मुताबिक जिस जगह पर रेव पार्टी का आयोजन हुआ था, पुलिस ने वहां से पांच कोबरा, सांप का जहर स्थित नौ सांप जब्त किए। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में एल्विश का नाम सामने आया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे बिग बॉस ओटीटी के विजेता की पार्टियों के लिए सांप पहुंचाया करते थे।

पीएफए के अधिकारी ने की शिकायत

दरअसल, नोएडा के एक फॉर्म हाउस पर एल्विश एवं अन्य लोगों पर सांपों एवं उनके जहर के साथ वीडियो शूट करने का आरोप लगा। पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पीएफए अधिकारी ने इन पर अवैध रूप से रेव पार्टियां आयोजित करने का आरोप लगाया। आरोप है कि इन पार्टियों में ड्रग्स एवं सांप का जहर लेने के लिए विदेशी महिलाओं को बुलाया जाता था।

End Of Feed