सौरभ के मर्डर के बाद हिमाचल में 12 दिन रुके थे मुस्कान-साहिल, तंत्र-मंत्र एंगल भी खंगाल रही मेरठ पुलिस
Saurabh murder Case : मेरठ के सनसनीखेज सौरभ मर्डर केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में अब नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे। मेरठ से वे चार मार्च को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे।

सौरभ की हत्या करने के बाद हिमाचल प्रदेश गए थे मुस्कान और साहिल।
Saurabh murder Case : मेरठ के सनसनीखेज सौरभ राजपूत मर्डर केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में अब नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे। मेरठ से वे चार मार्च को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। यहां कुछ दिन रुकने के बाद दोनों मनाली और फिर अंत में कसौल पहुंचे। बताया जा रहा है कि मुस्कान नशे की आदी है। अब तंत्र-मंत्र के साथ नशे के एंगल की भी जांच शुरू हुई है।
नई जानकारी सामने आने के बाद मेरठ पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हिमाचल प्रदेश में दोनों कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले, यह पता करने के लिए मेरठ पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश जाएगी।
तांत्रिक क्रिया से जुड़ रहे हत्याकांड के तार
इस हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किये जाने का शक गहरा गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे।
पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था साहिल
रेणु देवी ने आरोप लगाया, ‘मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी।’मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया, ‘साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था।’ उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी। मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था। साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल’ लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे।
कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिलीं
पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे। एक पड़ोसी ने बताया, ‘साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था। उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी।’इस बीच, मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से पता चलता है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, ‘तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे।’
चार मार्च को सौरभ की हत्या हुई
सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर तीन बार चाकू दिल में घोंपा। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।’मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर चार मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

पंजाब से असम भेजा गया कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था माफिया

Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड मामले में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान बोली- 'उसे सरकारी वकील दिया जाए'

जेल में 'नशे' के लिए तड़प रहे मेरठ सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी, खाने से इंकार, मांग रहे मारिजुआना, मॉर्फिन

मेरठ हत्याकांड में खुली नई परतें, धड़ से अलग गर्दन, शरीर से अलग हाथ.. ऐसे ली मुस्कान और साहिल ने सौरभ की जान

भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारी, हुई तीनों बच्चों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited