होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सौरभ के मर्डर के बाद हिमाचल में 12 दिन रुके थे मुस्कान-साहिल, तंत्र-मंत्र एंगल भी खंगाल रही मेरठ पुलिस

Saurabh murder Case : मेरठ के सनसनीखेज सौरभ मर्डर केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में अब नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे। मेरठ से वे चार मार्च को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे।

muskanmuskanmuskan

सौरभ की हत्या करने के बाद हिमाचल प्रदेश गए थे मुस्कान और साहिल।

Saurabh murder Case : मेरठ के सनसनीखेज सौरभ राजपूत मर्डर केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में अब नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे। मेरठ से वे चार मार्च को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। यहां कुछ दिन रुकने के बाद दोनों मनाली और फिर अंत में कसौल पहुंचे। बताया जा रहा है कि मुस्कान नशे की आदी है। अब तंत्र-मंत्र के साथ नशे के एंगल की भी जांच शुरू हुई है।

नई जानकारी सामने आने के बाद मेरठ पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हिमाचल प्रदेश में दोनों कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले, यह पता करने के लिए मेरठ पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश जाएगी।

तांत्रिक क्रिया से जुड़ रहे हत्याकांड के तार

इस हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किये जाने का शक गहरा गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे।

End Of Feed