Kasganj Crime: पोर्न देखने के बाद वहशी बना भाई, बहन का रेप करने के बाद गला घोंटकर मार डाला

Kasganj Crime: घटना के अगले दिन यानी 4 फरवरी को पीड़िता के चाचा राधेश्याम ने पुलिस में संजू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने संजू की तलाश शुरू की। पांच फरवरी को वह पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

यूपी के कासगंज में हुई शर्मनाक घटना।

Kasganj Crime: उत्तर प्रदेश के कासगंज से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक पोर्न वीडियो देखने के बाद वहशी बन गया। सारी मर्यादा को तिलांजलि देते हुए इसने अपनी ही बहन का रेप कर दिया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपी युवक की उम्र 19 साल और पीड़िता की उम्र 17 साल थी। यह घटना तीन फरवरी की है। आरोपी युवक का नाम संजू है।

हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त भाई और बहन घर पर अकेले थे। इनकी मां अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। संजू मोबाइल पर पोर्न क्लिप देख रहा था जबकि बहन उसके बगल में सोई हुई थी। क्लिप देखने के बाद उसने बहन का रेप कर दिया। रेप करने के बाद उसे इस बात का डर सताने लगा कि बहन उसकी करतूत घरवालों को बता देगी। इस डर में उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया।

आरोपी ने अपना गुनाह कबूला

घटना के अगले दिन यानी 4 फरवरी को पीड़िता के चाचा राधेश्याम ने पुलिस में संजू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने संजू की तलाश शुरू की। पांच फरवरी को वह पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कासगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजू के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस फोन में पोर्न वीडियोज मिले। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

End Of Feed