मामी को मारा, कुत्ते को मारा लेकिन तोते को 'हल्का' समझ छोड़ दिया, फिर पलटी बाजी और मिट्ठू ने ही भिजवा दिया जेल
Agra Parrot: आगरा में एक तोते ने हत्यारे का पूरा खेल खराब कर दिया। आज सिर्फ उस तोते की वजह से आरोपी उम्रकैद की सजा काट रहा है। इस घटना में पुलिस को शुरुआत में कोई सबूत हाथ नहीं लगा था, लेकिन सिर्फ एक तोते की वजह से हत्यारा पकड़ा गया।
आगरा में तोते ने कातिल तक पुलिस को पहुंचाया (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
क्या है घटना
घर के मालिक का नाम विजय शर्मा था, जो पेशे से पत्रकार से थे और घटना के समय घर से बाहर थे। जब वो घर पहुंचे तो वहां अपनी पत्नी और पालतू कुत्ते को मरा पाया। घर की हालात देखकर वो हैरान रह गए, किसी तरह से अपने को संभाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
तोते की एंट्री
पुलिस काफी कोशिश की लेकिन हत्यारे का पता नहीं चला। जांच चलती रही, पुलिस भटकती रही लेकिन हत्यारे को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसी बीच किसी की ध्यान उस तोते पर गया, जो बार-बार हत्या के बाद से मृतिका के भांजे का नाम रट रहा था। बात पुलिस तक पहुंची और फिर तोते की निशानदेही पर पुलिस ने भांजे आशुतोष गोस्वामी को उठा लिया।
कोर्ट की कहानी
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो भांजे ने सारी कहानी का राज खोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर सबूत जुटाने लगी। इस हत्या के छह महीने बाद मिट्ठू ने दम तोड़ दिया। हालांकि तब तक पुलिस इतना सबूत जुटा चुकी थी कि नौ साल बाद जब फैसले की घड़ी आई तो कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुना दी। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
बिहार में अपराधियों का आतंक, दरवाजे पर मुखिया की गोली मारकर हत्या
Cyber Attack: साइबर अटैक से 2000 हजार करोड़ का नुकसान, दिल्ली पुलिस ने पेश की चार्जशीट
सास से दुष्कर्म के दोषी की सजा बरकरार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया शर्मनाक कृत्य, कहा- जीवन भर कलंक झेलती रहेगी पीड़िता
Doctor Stabbed: मरीज के बेटे ने अस्पताल में डॉक्टर को घोंपा चाकू, चेन्नई के अस्पताल का है मामला
चेन्नई में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को अटेंडेंट ने मारा चाकू, ताबड़तोड़ किए 7 वार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited