Ajmer Jail: अजमेर जेल में हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, बीमारी का बहाना कर बुलाया और चला दिया ब्लेड

Ajmer Jail: अजमेर जेल के बैरक नंबर 9 में बंद कैदी श्रावण सोनी और फरदीन गांजा ने इस हमले को अंजाम दिया है। दोनों कैदी 307 सहित विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं।

अजमेर जेल में कांस्टेबल पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Ajmer Jail: देश की सुरक्षित जेलों में से एक अजमेर केंद्रीय जेल में कांस्टेबल पर हमला हुआ। हमला भी हल्का-फुल्का नहीं, बल्कि जानलेवा। अजमेर सेंट्रल जेल में बंद 2 कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल पर ये जानलेवा हमला किया। जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीमारी का बहाना बनाकर किया हमला

मिली जानकीरी के अनुसार कैदी पहले बीमारी का बहाना बनाकर चिल्लाने लगे थे। जिसके बाद ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल बैरक में पहुंचा, जहां 2 कैदियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जेएलएन अस्पताल लाया गया। अजमेर जेल के बैरक नंबर 9 में बंद कैदी श्रावण सोनी और फरदीन गांजा ने इस हमले को अंजाम दिया है। दोनों कैदी 307 सहित विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। कैदी श्रवण का कुछ महीने पहले ही जयपुर जेल से अजमेर ट्रांसफर हुआ है। वहीं कैदी फरदीन 2 साल से अजमेर जेल में बंद है।

End Of Feed