कैब ड्राइवर ने अमेरिकन महिला नागरिक के सामने की थी 'गंदी हरकत', चढ़ा पुलिस के हत्थे

American woman molested: मुंबई से एक चौंकाने वाला केस सामने आया, जहां अमेरिकी महिला नागरिक के सामने अश्लील हरकत करने वाले एक कैब ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
अमेरिकी नागरिक ने कहा कि वो ड्राइवर के बगल में आगे की सीट पर बैठी थी
इस दौरान आरोपी कथित तौर पर हस्तमैथुन करने लगा
कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया

मुंबई में 40 वर्षीय अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में कैब ड्राइवर को DN नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(A) और 509 के तहत मामला दर्ज। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला हमेशा काम के सिलसिले में मुंबई आती रहती है।

पीड़ित महिला काम खत्म कर के निजी इनोवा कार में मुंबई के अंधेरी इलाके अपने घर लौट रही थी, हालांकि महिला ने बताया की उसकी एक दोस्त भी साथ में थी लेकिन वो अंधेरी घटना से कुछ समय पहले उतर गई थी।

अमेरिकी नागरिक ने बताया कि वह ड्राइवर के बगल में आगे की सीट पर बैठी थी।इस बीच आरोपी कथित तौर पर हस्तमैथुन करने लगा।जब महिला ने देखा तो उसने जेपी रोड पर कैब रोकने के लिए कहा और राहगीरों से मदद मांगने के लिए आवाज लगाई,जिसके बाद आरोपी कैब ड्राइवर को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

End Of Feed