Amethi Murder Case:अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकाउंटर में घायल, दरोगा की पिस्टल छीन कर रहा था फायरिंग

अमेठी में 4 दलित लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है, यूपी एसटीएफ ने 4 अक्टूबर को ही हत्यारोपी चंदन वर्मा को नोएडा से गिरफ्तार किया था।

अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकाउंटर में घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 4 लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है, बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन वर्मा ने पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने पैर में गोली मार दी जिसमें चंदन घायल हुआ है, यूपी एसटीएफ ने 4 अक्टूबर को ही हत्यारोपी चंदन वर्मा को नोएडा से गिरफ्तार किया था।

गौर हो कि अमेठी जिले के गौरीगंज में एक दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। गौरीगंज में तीन डॉक्टरों के पैनल ने शवों का पोस्टमार्टम किया साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।इस पूरे मामले में देर रात चंदन वर्मा के खिलाफ धारा 103-1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को रायबरेली में मृतक की पत्नी पूनम का चंदन के साथ विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने रात के समय सरकारी शिक्षक सुनील कुमार के घर में घुसकर उन्हें ,उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

End Of Feed