Amritpal Singh: 8 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है अमृतपाल सिंह, आखिर है कहां?- video
Amritpal Singh missing: वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृत पाल सिंह फरार है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर अमृतपाल के एक के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं।
खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह
पुलिस Amritpal Singh को पकड़ने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रेड डाल रही है लेकिन इसके बाद भी अमृतपाल पुलिस की पहुंच से दूर है, सूत्रों के अनुसार अमृतपाल विदेश भागने की फिराक में है।खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद शनिवार को एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह कथित तौर पर जैकेट व पतलून पहने और मोबाइल फोन पर बात करते हुए नजर आ रहा है।
इस फुटेज के बारे में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फुटेज किस तारीख का है, यह जानकारी नहीं मिल पाई है।बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो पटियाला का है।फुटेज में 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल को सफेद कपड़े से अपना चेहरा ढंके हुए एक बैग पकड़े देखा जा सकता है।फुटेज में उसके करीबी सहयोगी पापलप्रीत सिंह को भी देखा जा सकता है।
उसी जगह के एक दूसरे फुटेज में अमृतपाल सिंह को चश्मा लगाए सड़क पर चलते और फोन पर बात करते देखा जा सकता है।अमृतपाल अपने और वारिस पंजाब दे संगठन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद एक हफ्ते से फरार है। 19 मार्च को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में कथित रूप से एक महिला के घर पर अमृतपाल और पापलप्रीत के होने के बारे में पता चला था।
लेकिन उसके बाद से उनके ठिकाने के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। बलजीत कौर नामक महिला को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया गया था। पंजाब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited