Uttarakhand encounter: एक ऐसा एनकाउंटर जिसमें पुलिस वाले खुद बन गए मुजरिम
उत्तराखंड के काशीपुर स्थित गांव भारतपुर में यूपी पुलिस की टीम ने बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश दी थी।
उत्तराखंड में एनकाउंटर के दौरान महिला की मौत
आम तौर पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होती है और ज्यादातर केस में बदमाश मारे भी जाते हैं। पुलिसवाले चोटिल होते हैं हालांकि उनकी संख्या बेहद कम होती है। यहां पर हम एक ऐसे एनकाउंटर का जिक्र करेंगे जिसमें बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, एक महिला की मौत हो चुकी है, दो पुलिस वाले लापता है और कुछ का इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं मुठभेड़ में शामिल पुलिस वाले पर मर्डर के मुजरिम भी हैं। बात हम उत्तराखंड और यूपी की बात कर रहे हैं। मुठभेड़ जहां हुई वो उत्तराखंड में है और मुठभेड़ में शामिल पुलिस वाले यूपी के हैं।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश फरार
मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस एक बदमाश को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के काशीपुर के भारतपुर गांव जाती है। बदमाश को पकड़ने के दौरान गोलीबारी होती है और एक महिला की मौत हो जाती है और यहीं से मामला बदल जाता है। भारतपुर गांव के लोगों ने पुलिस पार्टी को बंधक बना लिया और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस वालों को छुड़ाया गया। लेकिन दो पुलिस वालों के बारे में जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गोलीबारी में बीजेपी के एक स्थानीय नेता गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई। इस मुठभेड़ के बारे में मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि पुख्ता जानकारी के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए ठाकुरद्वारा पुलिस थाने की पार्टी भारतपुर गांव गई थी। हालांकि बदमाश वहां से भाग गया। जब हमारी टीम वहां पहुंची तो हमें बंधक बनाने के साथ हथियार भी छीन लिए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited