बेजुबानों के साथ क्रूरता की हद, जहर का इंजेक्शन लगाकर 18 कुत्तों को मार दिया, वजह भी बताई
Dogs killed in Hyderabad : कुत्तों के मारे जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने गांव के सरपंच के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग की है। इससे पहले तेलंगाना में भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है। इस साल की शुरुआत में यहां के सिद्दिपेट जिले में 100 कुत्तों को मार दिया गया।
आंध्र प्रदेश में कुत्तों के साथ क्रूरता।
Dogs killed in Hyderabad : आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता की हद पार की गई है। यहां 18 कुत्तों को जहर वाला इंजेक्शन देकर मार दिया गया है। यह घटना शनिवार की है। मामले में पुलिस ने आरोपी के वीराबाबू के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। वीराबाबू का दावा है कि गांव के सरपंच एवं सचिव ने उसे जहरीला इंजेक्शन देकर कुत्तों को मारने का आदेश दिया था। उनके आदेश पर उसने यह कदम उठाया।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कुत्तों के मारे जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने गांव के सरपंच के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग की है। इससे पहले तेलंगाना में भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है। इस साल की शुरुआत में यहां के सिद्दिपेट जिले में 100 कुत्तों को मार दिया गया। पशुओं से जुड़े कई मानवाधिकार संगठनों ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
गत मार्च में तेलंगाना में 100 कुत्तों को जहर दिया गया
गत मार्च में तेलंगाना में कुत्तों की हत्या मामले ने तूल पकड़ा था। एक जगह पर कुत्तों के कंकाल का ढेर लगा था। कंकाल के इस ढेर का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग की थी। एनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट अदुलापुरम गौतम के मुताबिक गांव के सरपंच और पंचायत सेक्रटरी ने मिलकर कुत्तों को जहर दे दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited