झारखंड के साहिबगंज में आंगनबाड़ी कर्मी की खोपड़ी और अंग बरामद, खून से सने हुए मिले कपड़े, चप्पल, बाल और बाइक की चाभी

झारखंड के साहिबगंज जिले में महिला आंगनवाड़ी कर्मी की चटकी जंगल में खोपड़ी और अंग बरामद हुई। खून से सने हुए महिला के कपड़े, चप्पल, बाल और बाइक की चाभी बरामद की।

Anganwadi worker murder

आंगनवाड़ी कर्मी की हत्या!

तस्वीर साभार : भाषा

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के एक वन क्षेत्र से एक महिला के शरीर के अंग बरामद किए गए हैं। यह महिला आंगनवाड़ी कर्मी थी। साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान को ग्रामीणों से बुधवार सुबह सूचना मिली की चटकी जंगल में मानव शरीर के कुछ हिस्से और एक खोपड़ी देखी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मानव शरीर के हिस्सों के साथ साथ खून से सना हुए महिला के कपड़े, चप्पल, बाल और बाइक की चाभी बरामद की।

बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान के मुताबिक, ग्रामीणों ने बरामद सामान के आधार पर मृतका की पहचान साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन के रूप में की है।

साहिबगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं की पहचान स्थापित करने के लिए फॉरेंसिक जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मृतक की मां सांजली टुडू ने 30 अप्रैल को बोरियो थाने में मालोती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited