Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी की विसरा रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानिए अहम बातें

Ankita Bhandari Case: चर्चित अंकिता भंडारी मामले की जांच लगातार जारी है। इस बीच अंकिता भंडारी की विसरा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अहम खुलासा हुआ है। लोगों की भावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने इस पूरे मामले की जांच को एक एसआईटी सौंपी है।

अंकिता की विसरा रिपोर्ट आई सामने

DEHRADUN: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चर्चित अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari ) मामले में नया खुलासा हुआ है। ऋषिकेश (Rishikesh) के एक रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या में एसआईटी द्वारा चल रही जांच के बीच विसरा रिपोर्ट (Visceral report) सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विसरा सैंपल की प्रारंभिक फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न से इनकार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर टीओआई को बताया कि रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई थी।

संबंधित खबरें

एम्स ने दी थी ऐसी ही रिपोर्टअधिकारी ने कहा, 'लड़की के विसरा सैंपल की फोरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में उसकी हत्या से पहले किसी यौन हमले का जिक्र नहीं था। यह रिपोर्ट एम्स ऋषिकेश द्वारा जारी उस पोस्टमॉर्टम जांच रिपोर्ट की पुष्टि करती है, जिसने भी इससे इनकार किया था।' एसआईटी को कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल की स्थानीय अदालत से रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जो उन्हें देहरादून में फोरेंसिक विभाग से प्राप्त हुई थी। इस बीच, उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) वी मुरुगेसन ने कहा,'एसआईटी अपनी जांच पूरी करने वाली है, जिसके बाद वह अगले 10 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। हमने सरकार को यह भी लिखा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की प्रक्रिया के अनुसार हो।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed