टिल्लू ताजपुरिया गैंग को एक और झटका, सहयोगी के भाई ने गोली मारकर की खुदकुशी

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) के तिहाड़ जेल में मारे जाने के बाद से इस गैंग को एक और झटका लगा है। सहयोगी के भाई ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की।

टिल्लू गैंग को झटका

नई दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) के तिहाड़ जेल में मारे जाने के कुछ दिनों बाद उसके एक सहयोगी के भाई ने गुरुवार देर रात कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। बंटी के रूप में पहचाने गए 25 वर्षीय मृत व्यक्ति को SRHC अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि एसआरएचसी अस्पताल नरेला से पीएस अलीपुर में सूचना मिली कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, टिल्लू की हत्या के बाद से काफी परेशान था। हालांकि, पुलिस मामले में इस कोण से जांच कर रही है। मृतक तीन मंजिला इमारत में अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। पुलिस ने आगे कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने कल गोली चलने की आवाज सुनी और उसे खून से लथपथ पाया।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed