कई किलो सोना, 73 लाख कैश... गुजरात में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के मामले में की बड़ी कार्रवाई, अहमदाबाद नगर निगम के 2 अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा

Ahmedabad Crime: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अहमदाबाद नगर निगम (AMC) में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के एक बड़े मामले को पकड़ा है। एसीबी ने अहमदाबाद नगर निगम के असिस्टेंट टाउन प्लानर हर्षद भोजक और इंजीनियर आशीष पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

अहमदाबाद नगर निगम के 2 अधिकारियों को ABC ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Ahmedabad Crime: गुजरात में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अहमदाबाद नगर निगम (AMC) में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के एक बड़े मामले को पकड़ा है। एसीबी ने अहमदाबाद नगर निगम के असिस्टेंट टाउन प्लानर हर्षद भोजक और इंजीनियर आशीष पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। गुजरात में एंटी करप्शन ब्यूरो पिछले कुछ महीनों से रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन माेड में है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तरफ से फ्री हैंड दिए जाने के बाद एसीबी की यह बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले एसीबी ने राजकोट अग्निकांड में नगर निगम के टीपीओ की करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा किया था।

सोना और 73 लाख मिला कैश

एसीबी ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेसट करने के बाद एएमसी के सहायक नगर विकास अधिकारी हर्षद भोजक के आवास से 73 लाख रुपये नकद और 4.50 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। गुजरात में एसीबी की कमान हरियाणा के रहने वाले तेजतर्रार आईपीएस डॉ. शमशेर सिंह के पास है। वह राज्य के डीजीपी लां एंड ऑर्डर भी हैं।

राज्य सरकार ने शमशेर सिंह को दूसरी बार एंटी करप्शन ब्यूरो की कमान सौंपी है। पहले कार्यकाल में भी उन्होंने ब्यूरो के काम से भ्रष्टाचारियों में खौफ पैदा कर दिया था।

End Of Feed