केरल में सेना के जवान पर हमला, पीठ पर लिखा PFI; जांच में जुटी Indian Army

केरल के कोल्लम जिले में रविवार रात छह लोगों ने एक सैनिक को निशाने पर ले लिया। सैनिक के घर के निकट सैनिक की पिटाई की है। साथ ही उनकी पीठ पर हरे रंग से 'पीएफआई' लिख दिया।

केरल में सेना के एक जवान पर जानलेवा हमला हुआ है। सेना के जवान की पीठ पर पीएफआई भी लिखा गया है। इस मामले को लेकर सेना की ओर से कहा गया कि उसके संज्ञान में ऐसा मामला सामने आया है और वो मामले की जांच कर रही है।

कोल्लम जिले की घटना

केरल के कोल्लम जिले में रविवार रात छह लोगों ने एक सैनिक को निशाने पर ले लिया। सैनिक के घर के निकट सैनिक की पिटाई की है। साथ ही उनकी पीठ पर हरे रंग से 'पीएफआई' लिख दिया।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात यहां कडक्कल में सैनिक के घर के पास उस समय हुई जब वह अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि सैन्य खुफिया कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में तैनात सैनिक पर कथित हमले की जांच का निर्देश दिया। पुलिस ने कहा कि कथित घटना केरल निवासी सैनिक की छुट्टी के आखिरी दिन हुई।

केस दर्ज

पुलिस के अनुसार अज्ञात छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होना), 147 (दंगा), 153 (दंगा भड़काने के मकसद से उकसाना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 341 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कथित घटना में किसी संगठन की कोई भूमिका है या नहीं।

पीएफआई पर लग चुका है प्रतिबंध

पीएफआई आम तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन पर पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited