केरल में सेना के जवान पर हमला, पीठ पर लिखा PFI; जांच में जुटी Indian Army

केरल के कोल्लम जिले में रविवार रात छह लोगों ने एक सैनिक को निशाने पर ले लिया। सैनिक के घर के निकट सैनिक की पिटाई की है। साथ ही उनकी पीठ पर हरे रंग से 'पीएफआई' लिख दिया।

केरल में सेना के एक जवान पर जानलेवा हमला हुआ है। सेना के जवान की पीठ पर पीएफआई भी लिखा गया है। इस मामले को लेकर सेना की ओर से कहा गया कि उसके संज्ञान में ऐसा मामला सामने आया है और वो मामले की जांच कर रही है।

कोल्लम जिले की घटना

केरल के कोल्लम जिले में रविवार रात छह लोगों ने एक सैनिक को निशाने पर ले लिया। सैनिक के घर के निकट सैनिक की पिटाई की है। साथ ही उनकी पीठ पर हरे रंग से 'पीएफआई' लिख दिया।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात यहां कडक्कल में सैनिक के घर के पास उस समय हुई जब वह अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि सैन्य खुफिया कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में तैनात सैनिक पर कथित हमले की जांच का निर्देश दिया। पुलिस ने कहा कि कथित घटना केरल निवासी सैनिक की छुट्टी के आखिरी दिन हुई।

End Of Feed