Arrah Triple Murder: आशिक ने प्रेमिका और बाप को गोली से उड़ाया, खुद सिर पर गोली मारकर की खुदकुशी; तीन मौतों से हड़कंप

Arrah Triple Murder: बिहार के भोजपुर में एक सनकी आशिक ने दो लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर दी।

murder

(प्रतीकात्मक फोटो)

Arrah Triple Murder: बिहार के आरा में अपराधियों के तांडव सर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला आरा रेलवे स्टेशन का है। जहां हथियारबंद अपराधी ने पिता और पुत्री को गोली मार कर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना आरा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के रैंप ब्रिज पर हुई है। सभी के सामने हुई इस घटना ने आरा रेलवे स्टेशन के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार(50) और उनकी आयुषी कुमारी(16) है। वहीं गोली मारने में असानी के निवासी शत्रुघ्न कुमार के पुत्र अमन कुमार है। जिसने गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली है। अमन ने पिता पुत्री को सिर में गोली मारी है। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। इसके बाद खुद को भी सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। यह सारा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

वहीं घटना के बाद ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुड़ गए हैं। वहीं रैंप ब्रिज को रस्सी से सील कर दिया गया है। घटना के बाद ही आरा रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। वहीं घटना के बाद एएसपी परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार वालों से घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं। वहीं एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पिता और पुत्री दोनों ही स्टेशन पर पहुंचे थे जो पिता है वह अपनी बेटी को दिल्ली छोड़ने के लिए आए थे। इसी दौरान अमन कुमार ने दोनों को पहले गोली मारी और फिर खुदकुशी कर ली। यह सारा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। तीनों मृतकों की पहचान हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited