पॉक्सो केस में बीएस येदियुरप्पा का जेल जाना तय! अरेस्ट वारंट हुआ जारी, CID के सामने पूछताछ के लिए नहीं हुए थे हाजिर
B S Yediyurappa POCSO case: बेंगलुरु की एक अदालत ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा पर लगा है लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप
B S Yediyurappa POCSO case: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा का जेल जाना तय लग रहा है। एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। पॉक्सो के इस मामले में कर्नाटक की सीआईडी जांच कर रही है और बीएस येदियुरप्पा को पूछताछ के लिए बुलाई थी।
ये भी पढ़ें- बीएस येदियुरप्पा पर 17 साल की लड़की ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर जमानती वारंट
बेंगलुरु की एक अदालत ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। येदियुरप्पा पर POCSO अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
17 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला
यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत पर दर्ज किया गया है। लड़की ने आरोप लगाया है कि इस साल फरवरी में कर्नाटक में अपने आवास पर एक बैठक के दौरान येदियुरप्पा ने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था। येदियुरप्पा के खिलाफ आरोप लगाने वाली 54 वर्षीय महिला की पिछले महीने एक निजी अस्पताल में फेफड़ों के कैंसर के कारण मौत हो गई थी।
सीआईडी के सामने पेश नहीं हुए येदियुरप्पा
वहीं येदियुरप्पा ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह कानूनी रूप से केस लड़ेंगे। सीआईडी ने येदियुरप्पा को 12 जून को इस मामले में पेश होने को कहा था लेकिन येदियुरप्पा ने कहा था, कि वो दिल्ली में है लिहाजा 17 जून को सीआईडी के सामने पेश होंगे।
गृह मंत्री कर चुके हैं गिरफ्तारी का इशारा
इससे पहले दिन में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मामले की जांच कर रहे आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited