Asaram Bapu Sentenced: शिष्या से रेप के जुर्म में आसाराम दोषी करार, मिली उम्रकैद की सजा

आसाराम को बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, गुजरात के सेशन्स कोर्ट ने इस मामले पर सोमवार को सुनवाई की थी अब उसी कड़ी में ये फैसला सुनाया गया है।

Asaram bapu Asaram sentenced

गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
मुख्य बातें
  1. गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
  2. आसाराम बापू महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए
  3. सूरत की महिला ने आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाया था

रेप केस मामले में गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, सोमवार को गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आशाराम को दोषी करार दिया था, अन्य आरोपियों को इस मामले में निर्दोष करार दिया था गौर हो कि सूरत की महिला ने आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाया था। दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था जिसमे छोटी बहन के आरोप को नारायन साई को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है बड़ी बहन के आरोपी आशाराम को आज कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

स्वयंभू बाबा आसाराम बापू सोमवार को महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहरा दिए गए थे। साल 2013 में दर्ज किए गए इस केस में गुजरात में गांधीनगर के एक कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया। लोक अभियोजक आर सी कोडेकर ने सोमवार को कहा था, 'कोर्ट ने अभियोजन के मामले को स्वीकार कर लिया है। आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (सी), 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) और अवैध रूप से बंधक बनाने से जुड़ी धारा में दोषी ठहराया है।'

एक आरोपी सरकारी गवाह बन गया था

पीड़ित के मुताबिक कई सालों तक आसाराम के अलग अलग आश्रमों में आसाराम के द्वारा उसका यौन शोषण किया गया था और उसे गैरकानूनी तरीके से बंधक भी बनाया गया था इस मामले की जांच अधिकारी दिव्या रविया को जांच के दौरान कई बार जांच के दौरान जान से मारने की धमकी भी मिली थी, इस मामले ने 68 लोगों के बयान लिए गए इस मामले में 8 आरोपी थे जिसमें से एक आरोपी सरकारी गवाह बन गया था।

2013 में दर्ज हुआ था यह मामला

आसाराम को वर्चुअल कोर्ट में पेश किया गया 9 साल के ट्रायल के बाद आया फैसलाआसाराम इस वक्त जोधपुर की जेल में बंद है उसे जोधपुर कोर्ट के जरिये आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आसाराम की पत्नी समेत छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। एफआईआर के मुताबिक, आसाराम ने वर्ष 2001 से 2006 के बीच महिला से कई बार रेप किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited