Asaram Bapu Sentenced: शिष्या से रेप के जुर्म में आसाराम दोषी करार, मिली उम्रकैद की सजा

आसाराम को बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, गुजरात के सेशन्स कोर्ट ने इस मामले पर सोमवार को सुनवाई की थी अब उसी कड़ी में ये फैसला सुनाया गया है।

गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

मुख्य बातें
  1. गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
  2. आसाराम बापू महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए
  3. सूरत की महिला ने आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाया था

रेप केस मामले में गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, सोमवार को गांधीनगर सेशन्स कोर्ट ने आशाराम को दोषी करार दिया था, अन्य आरोपियों को इस मामले में निर्दोष करार दिया था गौर हो कि सूरत की महिला ने आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाया था। दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था जिसमे छोटी बहन के आरोप को नारायन साई को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है बड़ी बहन के आरोपी आशाराम को आज कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

संबंधित खबरें

स्वयंभू बाबा आसाराम बापू सोमवार को महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहरा दिए गए थे। साल 2013 में दर्ज किए गए इस केस में गुजरात में गांधीनगर के एक कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया। लोक अभियोजक आर सी कोडेकर ने सोमवार को कहा था, 'कोर्ट ने अभियोजन के मामले को स्वीकार कर लिया है। आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (सी), 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) और अवैध रूप से बंधक बनाने से जुड़ी धारा में दोषी ठहराया है।'

संबंधित खबरें

एक आरोपी सरकारी गवाह बन गया था

संबंधित खबरें
End Of Feed