दुबई में दिखा अशरफ का साला सद्दाम, विदेशों में निवेश हुई उगाही की कमाई !

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को जब खंगाला गया तो पता चला कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि अशरफ का साला सद्दाम है।

दुबई में दिखा अशरफ का साला सद्दाम, विदेशों में निवेश हुई उगाही की कमाई !
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन(Shaista Parveen) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत 7वां केस दर्ज किया गया है, इससे पहले 6 केस दर्ज हैं। शाइस्ता को आईएस-27 गिरोह का सरगना माना गया है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जांच होने पर पता चला कि रेड कलर की कार के पास खड़ा शख्स अशरफ का साला सद्दाम (Ashraf Brother in law Saddam) है। सूत्रों के हवाले से-माफिया अशरफ के साले सद्दाम को लेकर यूपी पुलिस दुबई पुलिस(Dubai Police) से संपर्क कर जानकारी जुटाने में जुट गई है। दुबई पुलिस से संपर्क के लिए यूपी पुलिस गृह मंत्रालय से अप्रोच करेगी। सोशल मीडिया पर सद्दाम की वायरल तस्वीरों की जांच में पुलिस जुट गई है ।

दुबई में दिखा सद्दाम

कई एयरपोर्ट के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। माफिया अशरफ के साले सद्दाम की कई तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें वह दुबई में घूमता हुआ दिखाई दिया। अतीक और अशरफ(Atique Ahmed Ashraf Ahmed) की अवैध कमाई को सद्दाम दुबई में निवेश कराता था। सद्दाम के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने का काम किया जा रहा है। सद्दाम भी एक लाख का इनामी है, ऐसा माना जा रहा है कि सद्दाम के जरिए अतीक और अशरफ कंपनी काली कमाई को विदेशों में भी निवेश करती थी।सद्दाम ही लोगों को अशरफ से मिलवाता था, वो रंगदारी और आपराधिक साजिश को अंजाम देता था। यही नहीं उसके जरिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद अपनी काली कमाई को विदेश में खपाने का काम करता था।

इनामी है सद्दाम

बरेली जेल में अतीक से मुलाकात करने वाला सद्दाम 25 हजार रुपये के इनामी मामले में वांछित है। सद्दाम जिस जेल में बंद था, वहां अशरफ के साथ कुछ खास लोगों की मुलाकात भी करवाता था। पुलिस को शक है कि सद्दाम अतीक और उसके भाई अशरफ के साथ कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। सद्दाम के फरार होने से अतीक के आपराधिक नेटवर्क की पहुंच को लेकर चिंता बढ़ गई है और पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited