Black Magic Fraud: 'पति' को वश में करने के चक्कर में 'काला जादू' के फेर में फंसी महिला, गंवा दिए इतने लाख

black magic: अपने पति को वश में करने के फेर में फंसी मुंबई की एक महिला ने काला जादू कराने के नाम पर करीब 59 लाख रूपये गंवा दिए हैं।

हम तरक्की के कितने ही दावे कर लें लेकिन लोगों के मन से अंधविश्वास अभी भी निकल नहीं पा रहा है, इसी क्रम में ताजा मामला देश की आर्थिक नगरी मुंबई से सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला ने काला जादू (black magic) के फेर में 59 लाख रूपये गंवा दिए हैं, ये मामला वहां के पवई इलाके से सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने बिजनेसमैन पति को वश में करने के लिए एस्ट्रोलॉजर को करीब 24 लाख रुपये का सोना और 35 लाख रुपये कैश दे दिए, इस बात पर बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी के पूर्व प्रेमी और एक ज्योतिषि के खिलाफ धोखाधड़ी और बेईमानी से पैसा लेने का मामला दर्ज कराया।

कहा जा रहा है कि एस्ट्रोलॉजर और उसके पूर्व प्रेमी ने मिलकर बिजनेसमैन की पत्नी से 'काला जादू' के नाम पर पति को वश में कराने का भरोसा देकर उससे 24 लाख रुपये का सोना और 35 लाख रुपये कैश ले लिया और कहा कि वो कुछ ऐसा करेंगे जिससे उसका पति उसके वश में रहे।

बिजनेसमैन की पत्नी से जो पैसा लिया वो बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए रखा था, ठगी का ये मामला दिवाली से पहले अक्टूबर का बताया जा रहा है।

End Of Feed