Guddu Muslim History: हर बार गुड्डू मुस्लिम का बॉस मरता है लेकिन गुड्डू कैसे बच जाता है? जानिए, पूरी कहानी- Video

Guddu Muslim Crime History:अतीक अहमद का करीबी सहयोगी रहा गूड्डू मुस्लिम फरार है और पुलिस उसकी और अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश सरगर्मी से कर रही है, जानिए गुड्डू मुस्लिम की क्राइम हिस्ट्री।

Ateeq Ahmed aide Guddu Muslim History: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का करीबी सहयोगी और 'बमबाज़' के नाम से मशहूर 5 लाख रुपये का इनामी है गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) जो कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या और अतीक के बेटे Asad के एनकाउंटर के बाद से ही फरार है।

यूपी पुलिस उसकी तलाश में है। ' न्यूज की पाठशाला' में देखिए वो 'सबूत' जो कह रहे.. अतीक की मौत गुड्डू मुस्लिम के धोखे से हुई !

गौर हो कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और माफिया अतीक अहमद का शूटर गुड्डू मुस्लिम यूपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है हालांकि पुलिस और एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने में जुटी है, लेकिन हर बार वो चकमा देकर फरार है, वहीं गुड्डू मुस्लिम को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

गुड्डू मुस्लिम को किसी बड़े राजनीतिक दल का संरक्षण

उमेश पाल मर्डर केस में शूटर गुड्डू मुस्लिम फरारी काट रहा है। करीब 68 दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं है। एसटीएफ का दावा है कि बहुत जल्द वो गिरफ्त में होगा। इन सबके बीच उसके बारे में कई तरह की जानकारी सामने आ रही है। उसे कई उपनाम भी दिए गए हैं मसलन, दगाबाज, वफादार, हमराज, गुड्डू मुस्लिम के साथ ही साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी पता नहीं चल पा रहा है। उसकी तलाश में प्रयागराज, कौशांबी में छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम को किसी बड़े राजनीतिक दल का संरक्षण मिल रहा है जिसकी वजह से वो भागने में कामयाब हो रहा है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि उसके तीन रिश्तेदार सऊदी अरब में रह रहे हैं। क्या ने उनके नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है।

बहन नसरीन बानो ने भी कई खुलासे किए हैं

बमबाज गुड्डू मुस्लिम की बहन नसरीन बानो ने भी कई खुलासे किए हैं और उसकी बचपन से लेकर बड़े होने तक की कुंडली खोलकर रख दी गुड्डू मुस्लिम की बहन का कहना है कि वो बचपन से ही बड़ा लड़ाकू किस्म का इंसान है, और वो घर छोड़कर चला गया उसके बाद से वापस नहीं आया। नसरीन बानो ने कहा, 'बचपन से ही वो लड़ाकू किस्म का रहा है, वो शुरू से ही अपराधी किस्म का रहा है और बचपन में उसका नाम सिर्फ मुस्लिम था'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited